Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटी संग पार्क गया था मकान मालिक, 50 मिनट में फ्लैट के भीतर हो गया बड़ा खेल; पुलिस में मामला दर्ज

    By Vinay Trivedi Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 14 Jun 2025 08:27 AM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर-56 में एक फ्लैट से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई। मकान मालिक के बेटी संग पार्क जाने के दौरान चोरों ने 50 मिनट में ताला तोड़कर सोने के सिक्के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गुरुग्राम के सेक्टर-56 में एक फ्लैट से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-56 में अज्ञात व्यक्ति ने 50 मिनट में एक फ्लैट से लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना के समय मकान मालिक अपनी बेटी के साथ पार्क में खेलने गया था। थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जलवायु टावर चामुंडी निवासी ऋत्विक सुनीता गजेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वे किराए के फ्लैट में रहते हैं। गत बुधवार शाम करीब साढ़े सात से आठ बजकर 20 मिनट के बीच वह अपनी बेटी के साथ पार्क में खेलने गया था। जबकि उसकी पत्नी ऑफिस में थी। फ्लैट खाली पड़ा था।

    इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पत्नी के ऑफिस से लौटने पर घटना का पता चला।

    सूचना मिलते ही वह फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि अलमारी में रखा सोने का सिक्का, दो मंगलसूत्र (1 डायमंड पेंडेंट, 1 ​​गोल्ड पेंडेंट), एक सोने की अंगूठी, 6 जोड़ी झुमके, तीन नोज पिन, एक सोने का कंगन, 11 जोड़ी पायल, सात जोड़ी बिछिया, एक सोने का लॉकेट व अन्य सामान गायब था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।