बेटी संग पार्क गया था मकान मालिक, 50 मिनट में फ्लैट के भीतर हो गया बड़ा खेल; पुलिस में मामला दर्ज
गुरुग्राम के सेक्टर-56 में एक फ्लैट से दिनदहाड़े लाखों की चोरी हुई। मकान मालिक के बेटी संग पार्क जाने के दौरान चोरों ने 50 मिनट में ताला तोड़कर सोने के सिक्के गहने और अन्य कीमती सामान चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-56 में अज्ञात व्यक्ति ने 50 मिनट में एक फ्लैट से लाखों का सामान चोरी कर लिया। घटना के समय मकान मालिक अपनी बेटी के साथ पार्क में खेलने गया था। थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
जलवायु टावर चामुंडी निवासी ऋत्विक सुनीता गजेंद्र ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि वे किराए के फ्लैट में रहते हैं। गत बुधवार शाम करीब साढ़े सात से आठ बजकर 20 मिनट के बीच वह अपनी बेटी के साथ पार्क में खेलने गया था। जबकि उसकी पत्नी ऑफिस में थी। फ्लैट खाली पड़ा था।
इसी दौरान अज्ञात व्यक्ति फ्लैट का ताला तोड़कर अंदर घुसा और कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया। पत्नी के ऑफिस से लौटने पर घटना का पता चला।
सूचना मिलते ही वह फ्लैट पर पहुंचे तो देखा कि अलमारी में रखा सोने का सिक्का, दो मंगलसूत्र (1 डायमंड पेंडेंट, 1 गोल्ड पेंडेंट), एक सोने की अंगूठी, 6 जोड़ी झुमके, तीन नोज पिन, एक सोने का कंगन, 11 जोड़ी पायल, सात जोड़ी बिछिया, एक सोने का लॉकेट व अन्य सामान गायब था। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।