Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'कैमरा लुक अच्छा था, पिता भी खुश थे...', टेनिस स्टार राधिका के साथ वीडियो में दिखे इनामुल का चौंकाने वाला खुलासा

    गुरुग्राम में नेशनल टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके पिता द्वारा गोली मारकर हत्या करने से लोग हैरान हैं। राधिका के साथ वीडियो में दिखने वाले शख्स इनामुल ने बताया कि वह राधिका के ज्यादा टच में नहीं थे। पुलिस के अनुसार पिता ने बेटी की कमाई खाने के तानों से परेशान होकर हत्या की लेकिन यह कहानी गले नहीं उतर रही।

    By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sat, 12 Jul 2025 11:24 AM (IST)
    Hero Image
    टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या पिता की कहानी में उलझन, गहराते सवाल। फाइल फोटो

    विनय त्रिवेदी, गुरुग्राम। सेक्टर 57 में नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उसके ही पिता द्वारा गोलियां मारकर हत्या करने की वारदात से शहर के लोग हैरान हैं। लोगों के मन में एक ही सवाल कौंध रहा है कि क्या वाकई पिता ने समाज के तानों से परेशान होकर बेटी की जान ले ली या कारण कुछ और है। अब राधिका के साथ इंटरनेट पर वायरल वीडियो में दिखने वाले शख्स ने बड़ा खुलासा किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं राधिका के ज्यादा टच में नहीं था: इनामुल

    इस बीच कुछ मीडिया चैनलों ने उस कलाकार से बात की, जिनके साथ राधिका एक वीडियो में नजर आई थीं। उनका नाम इनामुल है। इनामुल ने कहा कि वह मुंबई में रहते हैं। वह राधिका से ज्यादा टच में नहीं थे।

    इनका कैमरा लुक अच्छा था। वह वीडियो शूट के दौरान अपनी मां के साथ सेट पर आई थीं। कारवां वीडियो उनके पिता को काफी पसंद आया था। ऐसा राधिका ने उन्हें बताया था।

    गले नहीं उतर रही पिता की कहानी

    पुलिस को दिए बयान में कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर टेनिस प्लेयर होने पर गर्व था टेनिस खेलने के दौरान ही उनके कंधों में चोट आई और उन्होंने डेढ़ साल पहले खेल छोड़ दिया।

    डेढ़ महीने पहले उन्होंने घर के पास ही टेनिस एकेडमी शुरू की थी, लेकिन जब वह बाहर निकलते थे तो लोग उन्हें बेटी की कमाई खाने का ताना मारते थे। यह बात उन्हें चुभती थी।

    इसको लेकर उन्होंने बेटी को एकेडमी बंद करने के लिए कहा था। 15 दिनों से इस बात पर घर में पिता और बेटी के बीच झगड़े हो रहे थे। गुरुवार सुबह इस बात को लेकर फिर से झगड़ा हुआ।

    पिता ने पीठ पर गोलियां मारकर हत्या कर दी। राधिका को एकेडमी खोलने के लिए प्रॉपर्टी डीलर पिता ने ही सवा करोड़ रुपये दिए थे।

    सवाल ये उठता है कि जब पिता ने ही बेटी के भविष्य के लिए निवेश कर एकेडमी शुरू करवाई तो उसी बेटी की कमाई खाने के ‘ताने’ की बात कैसे आई? और अगर तानों की बात सच भी है तो क्या ये इतनी बड़ी बात है कि हत्या की वजह बन जाए? ऐसे में पुलिस और लोगों के गले से उसकी यह कहानी गले नहीं उतर रही है।

    मां ने कहा, मुझे नहीं पता क्यों मारी गोली

    राधिका की हत्या के मामले में शुक्रवार सुबह सेक्टर 56 थाना पुलिस उनकी मां मंजू यादव से पूछताछ के लिए घर पहुंची। पुलिस सूत्रों के अनुसार, उन्होंने साफ तौर पर बयान दर्ज कराने से मना कर दिया। कहा कि उन्हें नहीं पता कि पिता ने बेटी को गोली क्यों मारी।

    उस समय उन्हें बुखार था और वह कमरे में आराम कर रही थीं। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि बाहर क्या हुआ था। मां की चुप्पी से भी ऐसा लगता है कि घर के लोग कुछ छिपा रहे हैं।

    इससे भी कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं घर के लोगों ने बताया कि गुरुवार को ही राधिका की मां मंजू यादव का जन्मदिन था। उनकी तबीयत कुछ ठीक नहीं थी।