Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम की तहसीलदार को क्यों सता रहा गिरफ्तारी का डर, अग्रिम जमानत की लगाई याचिका

    Updated: Fri, 18 Apr 2025 04:10 PM (IST)

    गुरुग्राम की तहसीलदार पर सोहना में जमीन से जुड़े एक फर्जीवाड़े के मामले में गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए तहसीलदार ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है। करीब दो साल पहले सोहना तहसील में कार्यरत तहसीलदार पर निजी लाभ के लिए रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज को बदलकर फर्जी कागजात लगाने का आरोप है।

    Hero Image
    गुरुग्राम की तहसीलदार पर लटक रही गिरफ्तारी की तलवार। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। सोहना के एक फर्जीवाड़े के मामले गुरुग्राम की तहसीलदार पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। गिरफ्तारी से बचने के लिए तहसीलदार ने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।

    दो साल पुराना है मामला

    करीब दो साल पहले सोहना तहसील में कार्यरत तहसीलदार पर निजी लाभ के लिए रिकॉर्ड रूम के दस्तावेज को बदलकर फर्जी कागजात लगाने का आरोप है। मामला धुनेला गांव की जमीन का बताया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो साल पहले भी इस मामले में पूछताछ हुई थी। उस समय भी तहसीलदार और नायब तहसीलदार ने कागजात बदलने के एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे। उसके बाद मामला ठंडा बस्ते में डाल दिया गया।

    कई दिनों से छुट्टी पर हैं तहसीलदार

    तहसीलदार का तबादला हो गया। अभी तहसीलदार गुरुग्राम में तहसीलदार के पद पर कार्यरत है। वह कई दिनों से छुट्टी पर हैं। उनका फोन भी बंद आ रहा है।

    तहसीलदार को इस मामले में गिरफ्तारी का डर सता रहा है। गिरफ्तारी से बचने के लिए उन्होंने अग्रिम जमानत याचिका दायर की है।