Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में 90 टीचर्स को मिला कारण बताओ नोटिस, इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने की कार्रवाई

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 05:03 PM (IST)

    गुरुग्राम में इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर ने 90 अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इन सभी अध्यापकों को बूथ लेवल ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया गया था और उन्हें 30 जून को कार्यालय में रिपोर्ट करना था। 419 में से 90 अध्यापक उस दिन कार्यालय नहीं पहुंचे। इस वर्ष पहली बार जेबीटी पीजीटी और टीजीटी अध्यापकों को भी ड्यूटी पर लगाया गया है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में बूथ लेवल ऑफिसर ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर 90 अध्यापकों को नोटिस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के 90 अध्यापकों को इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर की ओर से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। सभी अध्यापकों को बूथ लेवल ऑफिसर की ड्यूटी दी गई है। अध्यापकों को 30 जून को कार्यालय पहुंचना था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लेकिन 419 में से 90 अध्यापक नहीं पहुंच पाए कार्यालय, इस वर्ष पहली बार जेबीटी के साथ साथ पीजीटी और टीजीटी अध्यापकों की भी लगाई गई है। ड्यूटी, अध्यापकों का कहना सेशन शुरू हुआ है।

    स्कूलों में अध्यापकों की कमी है, विद्यार्थियों को पढ़ाई में परेशानी होगी, बूथ लेवल ऑफिसर को घर-घर जाकर वोटर आईडी से संबंधित डेटा को अपडेट करना होता है।