Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में गांजा तस्करी करने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार, दिल्ली से खरीदता था माल

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 03:40 PM (IST)

    गुरुग्राम पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक टैक्सी ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच ने 11 किलो गांजे के साथ एक आरोपी को पकड़ा जिसने दिल्ली से इसे खरीदा था। वहीं अपराध शाखा सेक्टर 17 ने सवा तीन किलो गांजे के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    दिल्ली से खरीदकर गुरुग्राम में गांजा तस्करी करने वाला टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। दिल्ली से खरीदकर गुरुग्राम में गांजा तस्करी करने वाले एक टैक्सी ड्राइवर को सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। इसे सेक्टर 64 वालीबाल ग्राउंड से पकड़ा गया। इसकी पहचान उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के नाना खेड़ा गांव के तारिक के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिकंदरपुर क्राइम ब्रांच की टीम रविवार रात गश्त पर थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर सेक्टर 64 में नाकेबंदी की गई। यहां एक गाड़ी आती दिखाई दी। जब इसकी तलाशी ली गई तो इसमें से 11 किलो गांजा बरामद किया गया।

    इस पर आरोपित के खिलाफ सेक्टर 65 में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। आरोपित तारिक से पुलिस पूछताछ में पता चला कि यह गुरुग्राम में किसी निजी कंपनी में टैक्सी गाड़ी चलाता है और पिछले एक साल से गाड़ी चला रहा है।

    इसके कब्जे से बरामद हुआ गांजा इसने दिल्ली से किसी व्यक्ति से 65 हजार रुपये में खरीदा था और इसे छोटी छोटी मात्रा में बेचने की फिराक में था। आरोपित के पास से घटना में इस्तेमाल गाड़ी भी जब्त कर ली गई।

    सवा तीन किलो गांजा सहित आरोपित पकड़ा

    अपराध शाखा सेक्टर 17 की टीम ने रविवार रात छापेमारी के दौरान भीमगढ़ खेड़ी से एक व्यक्ति को गांजा के साथ पकड़ लिया। इसकी पहचान राजस्थान के अलवर के रहने वाले लोकेश के रूप में की गई। इसके कब्जे से सवा तीन किलो गांजा बरामद किया गया। आरोपित के खिलाफ सेक्टर पांच थाने में केस दर्ज किया गया है।

    पुलिस पूछताछ में पता चला कि इसके कब्जे से बरामद गांजा इसकी एक महिला साथी ने गुरुग्राम से 30 हजार रुपये में खरीदा था और यह मुनाफा कमाने के इरादे से गांजे को छोटी-छोटी मात्रा में बेच रहा था।