गुरुग्राम में टैंकर और स्कूल बस की टक्कर के बाद लगा ट्रैफिक जाम, ड्राइवर को झपकी आने से हुआ हादसा
गुरुग्राम में सेक्टर 42 के पास एक टैंकर डिवाइडर से टकराकर स्कूल बस से टकरा गया जिससे ट्रैफिक जाम हो गया। श्रीराम पब्लिक स्कूल की बस बच्चों को लेने जा रही थी तभी यह हादसा हुआ। ड्राइवर को मामूली चोटें आईं और बस क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन की मदद से वाहनों को हटाया और यातायात सुचारू किया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 42 से जेनपैक्ट चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार ट्रक टैंकर डिवाइडर से टकराकर पीछे से आ रही स्कूल बस से टकरा गया। हालांकि उस समय स्कूल बस में ड्राइवर के अलावा और कोई भी सवार नहीं था।
ड्राइवर उस समय स्कूली बच्चों को लेने के लिए जा रहा था। ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं। वहीं स्कूल बस क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची ट्रैफिक और थाना पुलिस ने क्रेन के सहारे टैंकर और बस को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया।
यह बस श्री राम पब्लिक स्कूल की थी। सुबह सात बजे बस का ड्राइवर बच्चों को लेने के लिए सेक्टर 42 से जेनपैक्ट चौक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान आगे तेज रफ्तार में चल रहा एक टैंकर एकाएक अनियंत्रित हो गया और डिवाइडर से टकरा गया।
स्कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि डिवाइडर से टकराने के बाद टैंकर चालक ने तेजी से टैंकर दाहिने तरफ मोड़ा, इससे उसका टैंकर पूरी तरह घूम गया और पीछे से आ रही उसकी स्कूल बस को भी टक्कर लग गई। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
स्कूल बस और टैंकर की वजह से सड़क जाम हो गई। पीछे से आ रहे वाहनों के पहिए थम गए और जाम लग गया। करीब आठ बजे ट्रैफिक पुलिस ने क्रेन के सहारे दोनों वाहनों को हटाकर यातायात सुचारू करवाया।
स्कूल बस के ड्राइवर ने बताया कि ऐसा लग रहा था कि टैंकर चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल थाना पुलिस ने टैंकर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।