Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Student Suicide: CBSE परीक्षा में आए 75 फीसदी अंक, फिर भी 15 वीं मंजिल से क्यों कूदा छात्र?

    Updated: Wed, 14 May 2025 08:37 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 72 स्थित टाटा प्रिमांती सोसायटी में एक दुखद घटना घटी। 17 वर्षीय शौर्य सांडिल्य नामक छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। वह सेक्टर 49 के एक निजी स्कूल में पढ़ता था। CBSE परीक्षा में 75 फीसदी अंक आने के कारण वह परेशान था जबकि उसे 90 प्रतिशत की उम्मीद थी। माता-पिता ने बताया कि उन्होंने कभी अंकों के लिए दबाव नहीं डाला था।

    Hero Image
    गुरुग्राम CBSE परीक्षा परिणाम से निराश छात्र ने 15वीं मंजिल से कूदकर दी जान।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। बादशाहपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर 72 स्थित टाटा प्रिमांती सोसायटी की बुधवार दोपहर की घटना पिता नोएडा की कंपनी में चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। माता गृहिणी, बड़ा भाई अमेरिका में काम करता है।

    सेक्टर 49 स्थित एक निजी स्कूल में छात्र पढ़ता था। परीक्षा परिणाम में 90 प्रतिशत की उम्मीद थी। मृत छात्र की पहचान 17 वर्षीय शौर्य सांडिल्य रूप में की गई। सोसायटी के टावर दो स्थित पहली मंजिल पर परिवार के सदस्य रहते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर पर माता और छात्र ही थे मौजूद

    बुधवार सुबह पिता नौकरी पर चले गए थे, घर पर माता और छात्र ही मौजूद थे। इसी दौरान वह लिफ्ट से 15वीं मंजिल पर चला गया, कूदने के बाद जब सोसायटी के लोगों को आवाज आई तो पुलिस को सूचना दी गई।

    सदमे में हैं माता-पिता

    इस घटना से माता-पिता सदमे में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कभी अंकों को लेकर प्रेशर नहीं किया था। लेकिन उसने फिर भी ऐसा कदम उठाया । इससे वह परेशान हैं।