Gurugram Sohna Expressway: गुरुग्राम सोहना एक्सप्रेसवे की सबसे बड़ी खासियत, आफिस जाने वालों को जाम से मिलेगी राहत
Gurugram Sohna Expressway News लोगों की परेशानी को देखते हुए एनएचएआइ ने एलिवेटेड रोड को सोमवार को चालू कर दिया। एक्सप्रेसवे शुरू होने से एक से डेढ़ घंटे की बजाय अब केवल 20 से 25 मिनटों में लोग सफर कर रहे हैं।
गुरुग्राम [आदित्य राज]। केंद्रीय सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को गुरुग्राम-सोहना एक्सप्रेसवे सोमवार से यात्रियों के लिए शुरू कर दिया। एक्सप्रेसवे से अब लोगों का करीब एक घंटा बचेगा। पहले गुरुग्राम से सोहना पहुंचने के लिए करीब डेढ़ घंटा लग जाता था।
ट्रैफिक जाम से मिलेगी मुक्ति
अब ट्रैफिक जाम से भी मुक्ति मिलेगी और यात्रा सिर्फ 20-25 मिनट में पूरी हो सकेगी। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने प्रोजेक्ट के पहले हिस्से को सोमवार को चालू कर दिया। प्रोजेक्ट का दूसरा हिस्सा तीन महीने पहले ही 1 अप्रैल को चालू किया जा चुका है।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा हाईवे
यह परियोजना गुरुग्राम, सोहना और अलवर के बीच यात्रा को आसान बनाएगी और दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर बताया कि 23 किमी लंबे गुड़गांव (गुरुग्राम) सोहना राष्ट्रीय मार्ग का काम पूरा हो गया है।
ईंधन, समय की होगी बचत
यात्रियों, और ईंधन और समय की बचत के लिए इसे खोल दिया गया है। 2000 करोड़ रुपये की लागत से बने लगभग 7 किमी के कुल एलिवेटेड सेक्शन के साथ 6 लेन एक्सेस नियंत्रित कॉरिडोर के लिए विकसित किया गया है।
कोरोना की वजह से काम हो गया प्रभावित
गत वर्ष ही लगभग दो हजार करोड़ रुपये की लागत से 23 किलोमीटर लंबे गुरुग्राम-सोहना हाईवे का निर्माण पूरा होना था। कोरोना संकट की वजह से काम काफी प्रभावित रहा। प्रोजेक्ट बेहतर तरीके से तैयार हो इसके लिए इसे दो पैकेज में बांटा गया।
पहला पैकेज गुरुग्राम में राजीव चौक से बादशाहपुर तक और दूसरा पैकेज बादशाहपुर के आगे से लेकर सोहना तक का है। लगभग 11 किलोमीटर हिस्सा एलिवेटेड है। पहले पैकेज में सुभाष चौक के आगे से लेकर बादशाहपुर से आगे तक शहर का सबसे लंबा एलिवेटेड रोड बनाया गया है।
इसकी लंबाई लगभग पांच किलोमीटर है। प्रोजेक्ट के ऊपर काम वर्ष 2019 के दौरान शुरू किया गया था। कोरोना संकट के बाद इस साल जून अंत तक प्रोजेक्ट पूरा करने का लक्ष्य एनएचएआइ के परियोजना निदेशक पीके कौशिक ने रखा गया था, जिसे पूरा कर लिया गया।
11 जुलाई को विधिवत रूप से शुभारंभ करने की तिथि भी निर्धारित कर दी गई थी लेकिन अचानक कार्यक्रम रद कर दिया गया। इसके बावजूद सर्विस लेन पर ट्रैफिक के दबाव को देखते हुए एनएचएआइ ने पहले पैकेज को भी चालू करने का निर्णय ले लिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।