Gurugram Slum Fire: वजीराबाद की झुग्गियों में भीषण आग, 15 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख
गुरुग्राम के वजीराबाद क्षेत्र की झुग्गियों में शनिवार दोपहर भीषण आग लग गई जिसमें 15 से अधिक झुग्गियां जलकर राख हो गईं। दमकल विभाग की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में धमाके भी हुए।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के वजीराबाद क्षेत्र की झुग्गियों में शनिवार को दोपहर के समय अचानक भीषण आग लग गई, जिससे 15 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गईं। मौके पर अफरातफरी मच गई।
आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां तत्काल मौके पर पहुंचीं और डेढ़ घँटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। राहत की बात यह रही कि हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग इतनी तेजी से फैली कि लोगों को झुग्गियों से सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला। झुग्गियों में रखे गैस सिलेंडरों में एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिससे आग और भी विकराल हो गई। आग के कारणों को लेकर शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या खाना बनाते समय लगी आग की आशंका जताई जा रही है।
दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर 29 दमकल केंद्र के अलावा उद्योग विहार और भीम नगर दमकल केंद्र से कुल पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, जिन्होंने तेजी से आग बुझाने का कार्य शुरू किया।
हालांकि झुग्गियों में रखा अधिकांश सामान जलकर राख हो गया, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि समय रहते आग को नियंत्रित कर लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
बता दें कि तापमान बढ़ने के साथ ही शहर में आग लगने की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले दिनों में कूड़े के ढेरों, खाली मैदानों और रिहायशी इलाकों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।