Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: नरसिंहपुर में सर्विस लेन का एक हिस्सा खुला, लोगों को मिली बड़ी राहत

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 04:06 PM (IST)

    गुरुग्राम के नरसिंहपुर में NHAI ने कलवर्ट की सफाई के लिए खोदे गड्ढे को भरना शुरू कर दिया है। सर्विस लेन बंद होने से लोगों को परेशानी हो रही थी। बिना पानी निकासी के इंतजाम के गड्ढा खोदा गया जिससे चार किलोमीटर तक सर्विस लेन प्रभावित हुई। सफाई के दौरान दीवारों में दरारें भी आई हैं।

    Hero Image
    ढाई महीने बंद रही सर्विस लेन, अब भरा जा रहा गड्ढा

    जागरण संवादाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने नरसिंहपुर में कलवर्ट की सफाई के दौरान खोदे गए गड्ढे को भरना शुरू कर दिया है।

    उम्मीद है कि इसी महीने में गड्ढे को भरने का कार्य पूरा कर लिया जाएगा। सर्विस लेन के एक तरह के हिस्से को भर दिया गया है और दूसरे हिस्से का काम जारी है।

    वहीं, वाहनों की आवाजाही बंद होने से वाहन चालक परेशान हो रहे थे और लंबा चक्कर हीरो होंडा तक काटने के बाद कार्यालय में पहुंचा जा रहा था। सर्विस लेन के किनारे नरसिंहपुर और सेक्टर 37 क्षेत्र के कार्यालयों में पहुंचने के लिए वाहन चालक सर्विस लेन का उपयोग करते हैं। लेकिन पूरे मानसून सीजन में गड्ढे के कारण सर्विस लेन बंद रही और लोग परेशान रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना इंतजाम खोदा था गड्ढा

    नरसिंहपुर में एनएचएआइ ने बिना पानी निकासी के इंतजाम के ही गड्ढा खाेदकर छोड़ दिया गया। इस गड्ढे के कारण लगभग सर्विस लेन चार किलोमीटर से ज्यादा हिस्सा प्रभावित रहा और वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। अब कलवर्ट की सफाई तो हो गई, लेकिन इसकी पानी की निकासी के स्थायी प्रबंध किए बिना ही इस गड्ढे को बंद किया जा रहा है।

    दीवारों में आई दरार

    कलवर्ट की सफाई करने के लिए चार मीटर गहरा गड्ढा खोदकर इसमें अर्थमूवर मशीन उतारी गई थी। सफाई के दौरान साथ लगती दीवार में भी दरारें आ चुकी हैं और यह दीवार कभी भी ढह सकती है। नरसिंहपुर में तीन कलवर्ट यानी हाईवे के नीचे से पानी की निकासी के लिए तीन पुलिया बनी हुई हैं। ऐसी पुलिया अलग-अलग जगहों पर भी हैं। नरसिंहपुर में कलवर्ट का निर्माण वर्ष 2008 में हुआ था। तब से एक बार भी सफाई नहीं हुई और अब 17 साल सफाई हुई है।