गुरुग्राम के सेक्टर-102 में खाली पड़ी जमीन बनी तालाब, सोसायटियाें के बाशिंदे परेशान
गुरुग्राम के सेक्टर-102 में वर्षा के जलभराव से सोसाइटियों के बीच खाली जमीन तालाब बन गई है। पानी निकासी की व्यवस्था न होने से निवासी परेशान हैं मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है और डेंगू-मलेरिया का खतरा मंडरा रहा है। शिकायत के बावजूद नगर निगम द्वारा फोगिंग नहीं करवाई जा रही है जिससे निवासियों में आक्रोश है और उन्होंने प्रदर्शन की चेतावनी दी है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के सेक्टर 102 में साेसायटियों के बीच खाली पड़ी जमीन वर्षा के जलभराव के कारण तालाब बन गई है। हालात यह हैं कि पानी निकासी के इंतजाम न होने से आसपास की पांच बड़ी सोसायटी के लोग लगातार परेशानी झेल रहे हैं।
कई दिन से तेज वर्षा नहीं होने के बाद भी यहां एकत्रित पानी सूख नहीं रहा, जिससे गंदगी फैल रही है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है। सोसायटी निवासियों का कहना है कि शाम ढलते ही मच्छरों की संख्या अचानक बढ़ जाती है, जिससे बच्चों और बुजुर्गों के लिए घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है।
वहीं, डेंगू और मलेरिया जैसे मच्छरजनित रोगों का खतरा भी मंडराने लगा है। निवासियों का आरोप है कि नगर निगम की ओर से फोगिंग तक नहीं करवाई जा रही है, जबकि समस्या की शिकायत कई बार दर्ज कराई जा चुकी है।
शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं
गुड़गांव आरडब्ल्यूए फेडरेशन के संयोजक एवं गुड़गाांव ग्रीन सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष संदीप फोगाट, गुड़गांव ग्रीन सोसायटी निवासी सुबीर सिंह, सनसिटी एवेन्यू 102 के पूर्व आरडब्ल्यूए अध्यक्ष प्रताप सिंह, राफ अरालियाज निवासी राजेश वर्मा और गुड़गांव ग्रीन सोसायटी निवासी रश्मि सिंह ने बताया कि हर साल मानसून सीजन में यही समस्या सामने आती है, लेकिन नगर निगम और प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
निगम अधिकारियों को कई बार मेल और लिखित शिकायत दी गई, लेकिन अभी तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। लोगों का कहना है कि अगर जल्द ही पानी की निकासी और फोगिंग की व्यवस्था नहीं की गई, तो वे सामूहिक रूप से नगर निगम कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। निवासियों ने प्रशासन से अपील की है कि समस्या का स्थायी समाधान निकालकर हर साल की परेशानी से मुक्ति दिलाई जाए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।