Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम में 1500 करोड़ की जमीन पर गरजा बुलडोजर, चारों तरफ तोड़फोड़; मची अफरा-तफरी

    Updated: Wed, 04 Jun 2025 03:22 PM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर-21 में हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने 15 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जिसकी अनुमानित कीमत 1500 करोड़ रुपये है। जिला नोडल अधिकारी आरएस बाठ के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में 20 कबाड़ गोदाम और 30 टिनशेड जेसीबी से हटाए गए। विरोध करने वालों को शांतिपूर्वक समझाया गया। एचएसवीपी की यह कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।

    Hero Image
    एचएसवीपी ने अवैध कब्जा हटाया, 1500 करोड़ की जमीन खाली। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, नया गुरुग्राम। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने मंगलवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-21 स्थित लगभग 15 एकड़ सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया। यह जमीन लगभग 1500 करोड़ रुपये की बताई जा रही है।

    कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल सेक्टर-22 थाने से बुलाया गया। जिला नोडल अधिकारी एवं डीटीपी जीएमडीए आरएस बाठ के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शहरी संपदा अधिकारी एक राकेश सैनी के आदेश पर की गई। दो दिन पहले मुनादी करवाकर कब्जाधारियों को सूचना दी गई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कार्रवाई के दौरान लगभग 20 कबाड़ के गोदाम, 30 टिनशेड वाले कमरे व झोपड़ियां जेसीबी की मदद से हटाई गईं। मौके पर कुल पांच जेसीबी मशीनें तैनात रहीं। कार्रवाई के दौरान कुछ ग्रामीणों व कब्जाधारियों ने विरोध किया, जिस पर आरएस बाठ ने उन्हें शांतिपूर्वक समझाया और बताया कि कोर्ट केस लंबित होने के चलते कोई भी निर्माण कार्य अवैध है।

    उन्होंने मौके पर सभी को स्पष्ट किया कि वे समय रहते अपना सामान हटा लें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी। एचएसवीपी की यह कार्रवाई बुधवार को भी जारी रहेगी। अनुमान है कि कुल मिलाकर लगभग 22 एकड़ जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाएगा।

    इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता सुरेंद्र बब्बर मौजूद रहे। इनके साथ प्रधान संजीव यादव, दयानंद, वीरेंद्र, बलविंदर सहित सर्वे टीम भी मौजूद रही। एचएसवीपी के जूनियर इंजीनियर आनंद ने चेतावनी दी कि यदि दोबारा से इस जमीन पर कब्जा किया गया तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाई जाएगी।