मणप्पुरम शाखा में डकैती कर साढ़े आठ किलो जेवर ले गए थे बदमाश, अब तक 863.37 ग्राम की बरामदगी
गुरुग्राम में मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी में हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। 16 अगस्त को मणप्पुरम शाखा में बदमाशों ने डकैती की थी। बदमाश साढ़े आठ किलो जेवर ले गए थे। पुलिस बाकी माल की बरामदगी और अन्य साथियों को पकड़ने के लिए जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मणप्पुरम गोल्ड लोन कंपनी की शीतला माता रोड स्थित शाखा में डकैती डालने के मामले में गिरफ्तार किए गए चारों आरोपितों को सोमवार को जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इन्हें चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की, हालांकि कोई खास सफलता नहीं मिल पाई। डकैती के दौरान बदमाश यहां से साढ़े आठ किलो सोने के जेवर लेकर गए थे। वहीं पुलिस अभी तक 863.37 ग्राम की बरामदगी ही कर पाई है।
ऑडिटर बनकर मणप्पुरम शाखा में घुसे थे बदमाश
16 अगस्त को मणप्पुरम शाखा में पांच हथियारबंद बदमाशों ने डकैती डाली थी। ये ऑडिटर बनकर घुसे थे। लाकर रूम जब खोला गया तो बदमाश पिस्टल के बल पर यहां से साढ़े आठ किलो सोना और साढ़े आठ लाख रुपये की नकदी ले गए थे।
इस मामले में सोनीपत के गोहाना से पकड़े गए सोनीपत के गोहना के बुसाणा गांव के सन्नी उर्फ सुनील, सोनीपत के सिवानखा गांव के मोहन उर्फ मोना और करनाल के फुरलक गांव के राहुल उर्फ बहरा को चार दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई।
इसके अलावा पुलिस ने एक और आरोपित सोनीपत के महमूदपुर गांव के मनीष को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया था। इसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि ये आरोपित साजिशकर्ता के कहने पर डकैती डालने गए थे।
आरोपितों ने अपने कुछ और साथियों के नाम बताए थे। रिमांड के दौरान सेक्टर 10 क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपितों की निशानदेही पर राहुल से वारदात में इस्तेमाल की गई बोलेरो गाड़ी, मनीष के कब्जे से 395.85 ग्राम, सन्नी के कब्जे से 262.62 ग्राम व मोहन के कब्जे से 204.90 ग्राम सोने के गहने बरामद किए।
यह भी पता चला कि अन्य गहने साजिश में शामिल अन्य आरोपितों के पास हो सकते हैं। पुलिस प्रवक्ता एएसआइ संदीप कुमार का कहना है कि चारों आरोपितों को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल मामले की जांच जारी है। जल्द ही बाकी माल की बरामदगी और अन्य साथियों को पकड़ लिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।