रफ्तार का दिखा कहर, गुरुग्राम में डंपर की टक्कर से इंजीनियर की दर्दनाक मौत
Gurugram Road Accident गुरुग्राम में सेक्टर 34 के पास हीरो होंडा अंडरपास के समीप एक भीषण सड़क हादसे में 25 वर्षीय कार चालक प्रहलाद शंकर वर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार डंपर ने कार को टक्कर मारी जिससे कार के परखच्चे उड़ गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

संजय गुलाटी, गुरुग्राम।Gurugram Road Accident: गुरुग्राम से सड़क हादसे का एक रोंगटे खड़े करने तस्वीर सामने आई हैं इस भीषण हादसे में कार चालक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सदर पुलिस स्टेशन के एएसआई मंजीत ने बताया यह हादसा सोमवार की देर रात गुरुग्राम के सेक्टर 34 स्थित हीरो होंडा अंडरपास के समीप हुआ है।
कार चालक 25 वर्षीय प्रहलाद शंकर वर्मा अपनी गाड़ी वैगनआर से अपने निवास सेक्टर 90 डीएलएफ सोसाइटी जा रहा था तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने इस कार भयंकर टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
इस दर्दनाक सड़क हादसे में युवक की मौके पर मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, डंपर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाई, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।