Gurugram: दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर दौड़ रहे प्रतिबंधित वाहन, ट्रैफिक मार्शल की नहीं सुनते बाइक चलाक
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आटो बाइक ट्रैक्टर-ट्राली चलने पर पूर्ण प्रतिबंध हैं। सोहना के पास अलीपुर के पास वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के संकेतक भी लगे हैं। इसके बाद भी ऐसे वाहनों पर रोक नहीं लग पा रही है।

गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे पर आटो, बाइक, ट्रैक्टर-ट्राली चलने पर पूर्ण प्रतिबंध हैं। सोहना के पास अलीपुर के पास वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने के संकेतक भी लगे हैं। इसके बाद भी ऐसे वाहनों पर रोक नहीं लग पा रही है। बाइक में एक सवारी तो दूर तीन लोग बगैर हेलमेट लगाए सफर करते नजर आते हैं। पुलिस का दावा है कि ऐसे लोगों को आनलाइन चालान किया जा रहा है। सवाल यह है कि ऐसे वाहनों को प्रवेश द्वार पर ही क्यों नहीं रोका जा रहा है।
अभी आम वाहनों के लिए नहीं खुला है एक्सप्रेस-वे
बता दें कि आम वाहनों के लिए एक्सप्रेस-वे खोला भी नहीं गया था इससे पहले 13 फरवरी को एक बाइक की टक्कर से एक युवक के साथ-साथ बाइक चालक की भी मौत हुई थी। अगले ही गांव लोहटकी के समीप तेज महेंद्रा पिकअप ने पीछे से ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी थी जिससे पिकअप चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। ऐसे वाहनों को अगर पहले ही रोकने में सख्ती की जाए तो हादसे नहीं हो। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (सोहना) के परियोजना अधिकारी मुदित गर्ग ने कहा कि प्रतिबंधित वाहनों के आनलाइन चालान (पांच हजार रुपये का जुर्माना ) किए जा रहे हैं।
टैफ्रिक मार्शल की भी नहीं सुनते बाइक चालक
ट्रैफिक मार्शल भी रोकने के लिए लगाए गए है। कुछ लोग उनकी नहीं मानते। पुलिस अधिकारी को पत्र लिख पुलिस टीम लगाने के लिए सिफारिश की गई है। सोहना सदर थाना प्रभारी जय सिंह बताते हैं कि एक्सप्रेस- वे पर प्रतिबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध मंगलवार से कार्रवाई होगी। वाहनों को जब्त किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।