Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAS दंपती के सलाद में निकला कीड़ा, मच गया हड़कंप; रेस्टोरेंट मालिक को भेजा नोटिस

    By Jagran NewsEdited By: Kapil Kumar
    Updated: Wed, 11 Jun 2025 01:35 PM (IST)

    गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में आईएएस दंपती को परोसे गए सलाद में कीड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। दंपती ने वीडियो बनाकर खाद्य सुरक्षा विभाग में शिकायत दर्ज कराई। विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए रेस्टोरेंट से नमूने लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं और रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया है।

    Hero Image
    रेस्टोरेंट में आईएएस दंपती के सलाद में निकला कीड़ा।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में सेक्टर-15 पार्ट-दो में स्थित द हाउस आफ सेलेस्ट रेस्टोरेंट में आइएएस दंपती को परोसे गए सलाद में कीड़ा (कैटरपिलर) मिला। दंपती ने सलाद में कीड़ा मिलने का वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में दर्ज की। सक्रिय हुए विभाग की टीम निरीक्षण के लिए रेस्टोरेंट पहुंची और खाद्य सामग्री के सैंपल भरकर जांच के लिए करनाल लैब भेजे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के मुताबिक, बीते शनिवार को आइएएस दंपती रेस्टोरेंट में भोजन करने गए थे। उन्होंने खाने के साथ सलाद भी था। प्लेट में सलाद के बीच कीड़ा मिलने पर वह चौंक गए। आइएएस दंपती ने वीडियो बना लिया और इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग में दर्ज कराई।

    वहीं, शिकायत के बाद सोमवार को खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम रेस्टोरेंट की जांच करने पहुंची। खाद्य सुरक्षा अधिकारी रमेश चौहान के मुताबिक प्रारंभिक जांच में गंदगी और साफ-सफाई जैसी अनियमितताएं मिली हैं। रेस्टोरेंट से चटनी, पनीर, मूंगफली और काजू के नमूने भरकर जांच के लिए करनाल स्थित सरकारी प्रयोगशाला भेजा गया है। प्रयोगशाला की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, रेस्टोरेंट प्रबंधन का कहना था कि रूटीन निरीक्षण के लिए विभाग की टीम रेस्टोरेंट पहुंची थी।

    जांच के बाद नोटिस थमाया, 10 दिन का समय

    खाद्य सुरक्षा अधिकारी के मुताबिक विभाग की टीम ने जांच के बाद रेस्टोरेंट को नोटिस जारी किया गया है। खाद्य सुरक्षा विभाग ने रेस्तरां प्रबंधन को 10 दिनों के भीतर कीट नियंत्रण रिकार्ड, खाद्य सुरक्षा प्रशिक्षण प्रमाणपत्र समेत सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।