Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram Corona Case: गुरुग्राम में कोरोना का नया मामला आया सामने, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

    Updated: Fri, 23 May 2025 03:14 PM (IST)

    गुरुग्राम में कोरोना का एक और नया मामला सामने आया है मरीज वजीराबाद का 45 वर्षीय पुरुष है जिसे पूरी तरह से टीका लगाया गया है। शहर में अब कोरोना के तीन मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर है पहले दो मामलों में एक 31 वर्षीय महिला और एक 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल थे। दोनों मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।

    Hero Image
    शहर में कोरोना के एक और नए मरीज की । फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में कोरोना के एक और नए मरीज की पुष्टि हुई है। व्यक्ति वजीराबाद का रहने वाला है। व्यक्ति की आयु 45 वर्ष है। पुरुष पूरी तरह से वैक्सीनेटेड है। अब शहर में कोरोना के तीन मरीज मिले हैं। पहले दो लोगों में पुष्टि हुई थी। स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर सिटी में पिछले तीन दिनों में कोरोना के दो मरीजों की पुष्टि हुई थी। इन दोनों मरीजों में एक 31 वर्षीय महिला और एक 62 वर्षीय बुजुर्ग शामिल हैं। महिला कुछ दिनों पहले मुंबई से घूमकर वापिस आई थी वहीं बुजुर्ग को कई दिनों से बुखार आ रहा था।

    जांच के दौरान दोनों मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। दोनों ही मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है। शहर में कोरोना के मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। विभाग ने दोनों मरीजों के सैंपलों को जीनोम सिक्वेसिंग के लिए लैब भेजा है।

    सिविल सर्जन डा. अलका सिंह ने बताया कि ये दोनों ही मरीज इंसीडेंटली ही पॉजीटिव आ गए हैं। दोनों मरीजों को कोरोना के माइल्ड लक्षण है। चिंता करने की बात नहीं है।

    शहर के नागरिकों से अपील की जाती है कि वह सर्दी, खांसी या बुखार जैसे लक्षणों को हल्के में न लें और अपनी जांच कराएं। सर्दी, खांसी या बुखार होने की स्थिति में दूसरों से दूरी बनाए रखें।