दिल्ली-NCR में यहां बारिश ने खूब बरपाया कहर, सात लोगों की छीन ली जिंदगी
गुरुग्राम में मानसून की पहली बारिश से सात लोगों की जान चली गई। अलीपुर-घामड़ोज गांव में अरावली पहाड़ी के गड्ढे में नहाते समय तीन युवक डूब गए जिनकी पहचान सुरजीत आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई। जेनपैक्ट चौक के पास करंट लगने से पवन की मौत हो गई जबकि न्यू कॉलोनी में एक अन्य युवक प्रशांत की जान चली गई।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मानसून की पहली तेज वर्षा ने सात लोगों की जिंदगी ले ली। अरावली पहाड़ी के गड्ढे में जमा पानी में नहाने पहुंचे तीन युवकों की डूबने से, तीन की अलग-अलग इलाकों में करंट लगने से और एक की मौत सीवर में गिरने से हो गई।
अलीपुर-घामड़ोज गांव में देवी मंदिर के समीप अरावली की पहाड़ी में बने खदान (गहरा गड्ढा) में भरे पानी में नहाने के दौरान डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष एवं देवेंद्र के रूप में की गई।
तीनों 17 से 19 साल के थे। आशीष मूलरूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले, जबकि सुरजीत एवं देवेंद्र ओरैया जिले के गांव मुरादगंज के रहने वाले थे। तीनों के स्वजन वर्षों से गुरुग्राम में ही रह रहे हैं।
तीनों युवक अपने दोस्तों के साथ अरावली पहाड़ी में बने बरसाती झरना में नहाने गए थे, लेकिन झरने में पानी नहीं बह रहा था। इससे वे झरने के समीप पहाड़ी में बनी खदान में भरे पानी में नहाने लगे। बताया जा रहा है कि खदान तीस से चालीस फीट गहरी है।
युवकों को इसका अंदाजा नहीं था। नहाने के दौरान तीनों पानी में डूब गए। पुलिस के अनुसार सेक्टर-18 थाना क्षेत्र में जेनपैक्ट चौक के पास से 24 वर्षीय पवन गुजर रहे थे। इसी दौरान वह सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गए।
पोल के पास ही एक लोहे की रेहड़ी खड़ी थी। जब उनका हाथ पोल और रेहड़ी दोनों में लगा तो अर्थिंग की वजह से उन्हें करंट लग गया। अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। वहीं न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र में दुकान के शटर में उतरे करंट से युवक की जान चली गई।
मृतक की पहचान प्रशांत के रूप में हुई। शीशपाल विहार गेट नंबर दो के पास सड़क किनारे खुले सीवर में एक आटो चालक गिर गया। इसमें डूबने से उसकी मौत हो गई। जलभराव के कारण उसे सीवर दिखाई नहीं दिया था। मृतक की पहचान कन्नौज के शैलेंद्र के रूप में की गई।
पूर्वी दिल्ली के अक्षत जैन गुरुग्राम की वाटिका सिटी में रहकर निजी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर का काम करते थे। वह बुधवार रात सेक्टर 49 में जिम करने के बाद वापस वाटिका सिटी जा रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक स्ट्रीट लाइट के पोल से टकरा गई। पोल से उन्हें करंट लगने से उनकी मौत हो गई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।