Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली-NCR में झमाझम बरसे बादल, साइबर सिटी में जलभराव से आफत; दिल्ली-जयपुर हाईवे लगा लंबा जाम

    गुरुग्राम में मंगलवार को भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए जिससे यातायात बाधित हुआ। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लंबा जाम लग गया और निचले इलाकों में पानी भर गया। बारिश ने जीएमडीए और नगर निगम के मानसून से पहले नालों की सफाई के दावों की पोल खोल दी। हालांकि बारिश से मौसम सुहाना हो गया और लोगों को गर्मी से राहत मिली।

    By Sanjay Gulati Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 26 Aug 2025 06:14 PM (IST)
    Hero Image
    गुरुग्राम में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, कई इलाके जलमग्न।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर में मंगलवार सुबह की शुरुआत बूंदाबांदी से हुई। लेकिन दोपहर में काली घटा से आसमान ढक गया। तेज वर्षा होने लगी और आधे घंटे में ही कई इलाके जलमग्न हो गए।

    दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजीव चौक से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक ट्रैफिक जाम लग गया। नरसिंहपुर में हाईवे की सर्विस लेन डूब गई। ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, बस स्टैंड क्षेत्र, महावीर चौक, दिल्ली रोड, सिविल लाइंस, ज्यूडिशियल कंपलेक्स, सेक्टर 15 (पार्ट एक और दो), कीर्ति नगर।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलासपुर स्थित दिल्ली जयपुर हाईवे हुआ जल मग्न के बीच फंसे वाहन

    सुभाष चौक, सेक्टर 31, 40, 45, 46, 47, न्यू कालोनी, खांडसा रोड, सेक्टर 10, नौ, नौ ए और बसई रोड समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया। इसके अलावा सुशांत लोक, सेक्टर 52, 56, 57, सोहना रोड और एसपीआर सहित कई क्षेत्रों में जलभराव हुआ।

    वर्षा के कारण शहर की मुख्य सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई। जगह-जगह जाम की स्थिति बनी रही और वाहन रेंग-रेंग कर चलते रहे। जलभराव के कारण दोपहिया वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    राष्ट्रीय राजमार्ग पर जलभराव। वर्षा होने पर जलभराव के बीच से निकलते वाहन

    दिल्ली-जयपुर हाईवे, ओल्ड रेलवे रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, झाड़सा रोड, सोहना रोड पर सुभाष चौक क्षेत्र और राजीव चौक क्षेत्र में वर्षा के दौरान ट्रैफिक जाम लगा रहा।

    दावे किए थे, पानी में बह गए

    वर्षा होते ही जीएमडीए, नगर निगम और एनएचएआई के दावों की पोल खुल गई। विभागों ने मानसून से पहले बरसाती नालों की सफाई, सीवर लाइनों की सफाई के दावे किए थे, लेकिन वर्षा होते ही जलभराव हो रहा है। निचले इलाकों में ज्यादा जलभराव हो गया।

    एनएचएआई और जिला प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों को इस तरह मुसीबत का सामना करना पड़ता है

    हाईवे की सर्विस लेन पानी में डूबी

    प्रशासन, जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारियों ने दावा किया था कि हाईवे और सर्विस लेन पर जलभराव नहीं होगा। लेकिन यहां पर सर्विस लेन पानी में डूब गई।

    पिछले करीब एक महीने से कलवर्ट की सफाई का काम भी बंद पड़ा है। एनएचएआई द्वारा खोदाई करने के कारण सर्विस लेन दो महीने से बंद पड़ी है और लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है।

    मौसम हुआ सुहाना

    तेज वर्षा से लोगों को गर्मी और उमस से राहत मिली है। तापमान में गिरावट दर्ज की गई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, आगामी एक-दो दिनों तक ऐसी ही वर्षा जारी रहने की संभावना है।