Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून से पहले गुरुग्राम की सड़कों पर पानी न भरने का दावा वर्षा में डूबा, तस्वीरों में देखिए साइबर सिटी के हालात

    Updated: Tue, 01 Jul 2025 04:17 PM (IST)

    गुरुग्राम में मानसून से पहले तैयारियों के दावों की पोल खुल गई। सांसद राव इंद्रजीत सिंह और मंत्री राव नरबीर सिंह ने कई बैठकें कीं लेकिन हल्की बारिश ने ही जलभराव की समस्या उजागर कर दी। नरसिंहपुर में हाईवे पर 3-4 फीट तक पानी भर गया जिससे वाहन चालकों और पैदल चलने वालों को परेशानी हुई। जीएमडीए के दावों के बावजूद गुरुग्राम जिला प्रशासन की तैयारी अधूरी दिखी।

    Hero Image
    पानी की वजह से बंद पड़ रहे वाहन, लगाना पड़ रहा है धक्का।

    संजय गुलाटी, गुरुग्राम: गुड़गांव सांसद राव इंद्रजीत सिंह और प्रदेश के उद्योग मंत्री राव नरबीर सिंह ने मानसून से पहले जीएमडीए नगर निगम एंव जिम्मेदार विभागों के साथ दर्जन भर बैठके कीं और शहर में जल भराव वाले इलको होने वाली जगह का निरीक्षण भी किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो होंडा चौक फ्लाईओवर के पास सड़क पर भरा पानी। फोटो: जागरण

    जीएमडीएनए दावे किया कि इस बार मानसून के दौरान होने वाली वर्षा में जलभराव नहीं होगा खासकर नरसिंहपुर स्थित हाईवे की सर्विस पर।

    हालांकि सोमवार की शाम और मंगलवार हुई कुछ देर की वर्षा ने फिर से गुरुग्राम जिला प्रशासन की पोल खोल दी या यह कहे जिला प्रशासन दावों पर वर्षा ने पानी फेर दिया।

    गुरुग्राम की खांडसा रोड की मुख्य सड़क पर भरा पानी। फोटो: जागरण

    अभी तो इंद्र देवता जिला प्रशासन के ऊपर तरस खा रहे है।अगर लगातार कुछ घंटे झमाझम वर्षा हो जाए तो शायद पूरा गुरुग्राम पानी में डूब जाएगा।

    राहगीरों को इस तरह पानी से होकर गुजरना पड़ता है। फोटो: जागरण 

    हीरो होंडा चौक खांडसा रोड के साथ गांव नरसिंहपुर स्थित दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लाइन पर नरसिंहपुर के पास तीन से चार फीट तक पानी भर गया।

    मुख्य सड़क पर पानी भरने की वजह से दिल्ली जयपुर हाईवे पर वाहनों की रफ्तार हुई कम। फोटो: जागरण

    पानी भरने के कारण पैदल चलने वालों को तो परेशानी झेलनी ही पड़ रही हैं। बल्कि वाहन चालकों को भी काफी परेशानी झेलनी पड़ी रहीं है।

    नरसिंहपुर स्थित दिल्ली जयपुर हाईवे की सर्विस लाइन के हालात। फोटो: जागरण

    कई वाहन तो इस पानी में बंद हो रहे हैं, जिनको धक्का मार कर निकलना पड़ा रहा। अभी ये तो मानसून की दस्तक दी हैं जब मानसून सही तरीके से आएगा तो गुरुग्राम का क्या होगा?