गुरुग्राम में भारी बारिश के चलते एडवाइजरी जारी, वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लास करने के निर्देश
गुरुग्राम में भारी बारिश की चेतावनी के चलते जिला प्रशासन ने एडवाइजरी जारी की है। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए मंगलवार को भारी बारिश की आशंका जताई है। डीसी अजय कुमार ने सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा देने का अनुरोध किया है। साथ ही सभी स्कूलों को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। जिला आयुक्त (डीसी) एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अजय कुमार ने गुरुग्राम में भारी बारिश के मद्देनजर एक महत्वपूर्ण एडवाइजरी जारी की है।
मौसम विभाग द्वारा 02 सितंबर यानी मंगलवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किए जाने के बाद यह कदम उठाया गया है, जिसमें भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
डीसी ने जिले के सभी कॉर्पोरेट और निजी कार्यालयों से अनुरोध किया है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने की सुविधा प्रदान करें। इस कदम का उद्देश्य बारिश के कारण उत्पन्न होने वाली असुविधा और जोखिम को कम करना है।
साथ ही, जिले के सभी स्कूलों को 02 सितंबर 2025 को ऑनलाइन कक्षाएं संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। यह निर्णय बच्चों और अभिभावकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज
गुरुग्राम में सोमवार को दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। इस भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव और यातायात जाम की स्थिति देखी गई।
मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि मंगलवार को भी बारिश का यह सिलसिला जारी रह सकता है, जिसके चलते प्रशासन ने पहले से ही सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।