Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी गुरुग्राम पुलिस, इस मामले में होगी पूछताछ

    By Jagran NewsEdited By: Mohammad Sameer
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 06:45 AM (IST)

    प्रोडक्शन वारंट के दौरान लारेंस से खोड़ में दोहरे हत्याकांड के मामले में पूछताछ की जाएगी। एसटीएफ भी उससे पूछताछ कर सकती है। बता दें कि गत वर्ष 25 फरवरी को गांव खोड़ में पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान और सुजीत ठाकरान को बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के नजदीक ही गोलियां मार दी थीं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी।

    Hero Image
    कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई की फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई को जल्द ही गुरुग्राम पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लाएगी। इसके लिए क्राइम ब्रांच ने तैयारी तेज कर दी है। गुरुग्राम पुलिस ने कोर्ट में 13 अक्टूबर को प्रोडक्शन वारंट के लिए याचिका दायर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों के अनुसार लारेंस बिश्नोई फिलहाल पंजाब के किसी जेल में बंद है। प्रोडक्शन वारंट के दौरान लारेंस से खोड़ में दोहरे हत्याकांड के मामले में पूछताछ की जाएगी। एसटीएफ भी उससे पूछताछ कर सकती है। बता दें कि गत वर्ष 25 फरवरी को गांव खोड़ में पूर्व जिला पार्षद परमजीत ठाकरान और सुजीत ठाकरान को बाइक सवार बदमाशों ने उनके घर के नजदीक ही गोलियां मार दी थीं।

    दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। हत्याकांड को अंजाम देने का आरोप कुख्यात गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई गैंग के ऊपर है। मामले में गैंग के 20 से अधिक शूटर और अन्य गुर्गे गिरफ्तार किए जा चुके हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपितों से पूछताछ के मुताबिक गैंग ने इलाके में वर्चस्व स्थापित करने के लिए एक साथ तीनों भाइयों परमजीत ठाकरान, सुजीत ठाकरान और अजीत ठाकरान की हत्या करने की साजिश रची थी।

    यह भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश में कांग्रेस और BJP के बीच सीधी टक्कर; तेलंगाना में त्रिकोणीय मुकाबला संभव

    वारदात के समय तीनों भाई एक स्थान पर नहीं थे। इस वजह से गैंग दो भाई को ही निशाना बना सका। अब क्राइम ब्रांच की टीम लारेंस बिश्नोई को प्रोडक्शन वारंट पर लाने की तैयारी कर रही है।

    एसीपी क्राइम वरुण दहिया का कहना है कि-

    गांव खोड़ के दोहरे हत्याकांड मामले में लारेंस बिश्नोई से पूछताछ की जानी है। उसमें उसके गैंग का नाम सामने आया था। गैंग के 20 से अधिक गुर्गे अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं। उससे पूछताछ में कई अन्य मामलों की भी जानकारी सामने आ सकती है।