खोए मोबाइल पाकर खिल उठे मालिकों के चेहरे, गुरुग्राम पुलिस ने ढूंढ़ निकाले 50 लाख कीमत के फोन
गुरुग्राम पुलिस ने सर्विलांस तकनीक की मदद से 186 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढकर उनके मालिकों को लौटा दिए। ये फोन मई और जून 2025 में खो गए थे। साइबर शाखा ने सीईआईआर पोर्टल का उपयोग करके 50 लाख रुपये के मोबाइल बरामद किए। सीईआईआर पोर्टल से आइएमईआइ नंबर ब्लॉक कराकर मोबाइल को सुरक्षित किया जा सकता है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पुलिस ने एक सराहनीय पहल करते हुए सर्विलांस तकनीक की मदद से 186 गुमशुदा मोबाइल फोन ढूंढ निकाले और उन्हें उनके असली मालिकों को सौंप दिया। मोबाइल फोन वापस मिलने पर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अधिकतर मोबाइल फोन भीड़भाड़ वाले इलाकों में खो गए थे, जो बाद में ट्रैक करके मालिकों को सौंप दिए गए। पुलिस उपायुक्त पश्चिम करन गोयल के मुताबिक, शहर के विभिन्न थानों में कई लोगों ने मई व जून 2025 में अपने मोबाइल खोने की शिकायत दर्ज कराई थी।
साइबर शाखा पश्चिम ने सेंट्रल इक्विपमेंट आइडेंटिटी रजिस्टर (सीईआइआर) पोर्टल की मदद से गुमशुदा 50 लाख कीमत के 186 मोबाइल को ढूंढ़कर असल मालिक को लौटाया।
उन्होंने बताया कि सीईआईआर पोर्टल दूरसंचार विभाग का एक नागरिक केंद्रित पोर्टल है। यह पोर्टल मोबाइल उपकरणों को उनके आइएमईआइ नंबरों का इस्तेमाल करके प्रबंधित और ट्रैक करने के लिए बनाया गया है।
अगर किसी का मोबाइल गुम या चोरी हो जाता है तो गुम हुए मोबाइल के आइएमईआइ को बंद कराया जा सकता है। इसके लिए संबंधित थाने में शिकायत दर्ज करानी होती है और फिर सीईआइआर पोर्टल (www.ceir.gov.in) पर जाकर मोबाइल का आइएमईआइ नंबर ब्लॉक कराना होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।