Gurugram Traffic News: गुरुग्राम पुलिस रही अलर्ट मोड पर, खुद सड़कों पर निकले डीसी-सीपी
गुरुग्राम पुलिस भारी बारिश की चेतावनी के कारण अलर्ट पर रही। डीसी और सीपी ने सड़कों पर उतरकर स्थिति का जायजा लिया और सुरक्षा के निर्देश दिए। शहर के 120 चौराहों पर पुलिस बल तैनात किया गया। यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष में 570 से अधिक फोन कॉल आईं और 288 वाहनों को निकाला गया। आपातकालीन स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सोमवार के बाद मंगलवार को भी भारी से भारी वर्षा की चेतावनी मिलने को लेकर गुरुग्राम पुलिस-प्रशासन पूरी तरह चौकन्ना रहा। सोमवार रात हाईवे पर लगे महाजाम और बिगड़ी व्यवस्था को देखते हुए खुद डीसी अजय कुमार और पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने जायजा लिया। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने अधीनस्थों को लोगों की जान-माल की सुरक्षा के दिशा निर्देश दिए।
सोमवार रात और मंगलवार को पूरे दिन हुई वर्षा के दौरान कई जगहों पर बड़ी संख्या में वाहन खराब हो गए। यातायात व्यवस्था खराब होने के साथ जनजीवन भी प्रभावित हुआ। पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा विपरीत परिस्थितियों में यातायात का संचालन सुचारू कराने के लिए स्वयं रात के समय वर्षा के दौरान सड़कों पर निकले और विभिन्न स्थानों का जायजा लेकर सम्बन्धित विभाग से सम्पर्क किया।
जलभराव व गढ्ढों को सही कराने की हिदायत दी। साथ ही गुरुग्राम पुलिस के पास उपलब्ध सभी संसाधनों व अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात कर अन्य प्राइवेट लोगों से सम्पर्क करके सड़कों पर पानी व गढ्ढो में फंसे वाहनों को निकलवाने के आदेश दिए।
दूसरी ओर मंगलवार को डीसीपी ट्रैफिक डॉ. राजेश मोहन ने भी कई जगहों पर यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। शहर के 120 चौराहों पर सुबह आठ से रात साढ़े 11 बजे तक 1110 अधिकारी और कर्मचारी तैनात रहे।
570 से अधिक फोन कॉल आए, 288 वाहनों को निकाला गया
यातायात पुलिस के नियंत्रण कक्ष में जलभराव में फंसे हुए वाहनों और जाम से संबंधित लगभग 570 से अधिक फोन कॉल प्राप्त हुईं। यातायात पुलिस ने मौसम को देखते हुए चिन्हित स्थानों पर 32 क्रेन और तीन हाइड्रा मशीनों को तैनात किया है।
जलभराव में फंसे 288 वाहनों को निकाला गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि यातायात के संचालन से संबंधित किसी भी आपात स्थिति के दौरान लोग यातायात पुलिस गुरुग्राम के हेल्पलाइन नंबर 9999981800 पर संपर्क कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।