Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग करने वाले हमलावरों की हुई पहचान, कुछ महीने पहले हटी थी सिक्योरिटी

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 12:45 PM (IST)

    हरियाणवी सिंगर राहुल फाजिलपुरिया पर गुरुग्राम में कार सवार हमलावरों ने फायरिंग की। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और उनकी कार बरामद कर ली है। हमलावरों ने किराए की गाड़ी का इस्तेमाल किया था। राहुल फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।

    Hero Image
    मशहूर हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया की फाइल फोटो।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मशहूर हरियाणवी सिंगर और रैपर राहुल फाजिलपुरिया पर कार सवार हमलावरों द्वारा सोमवार शाम फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है।

    पुलिस ने जांच करते हुए हमलावरों की पंच कार को भी बिलासपुर के क्षेत्र से बरामद कर लिया है। हमलावरों ने यह गाड़ी सोनीपत के एक व्यक्ति से किराये पर ली थी। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि जल्द ही पुलिस टीम आरोपितों को गिरफ्तार कर मामले की जानकारी देगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राहुल फाजिलपुरिया पर फायरिंग उस समय हुई थी, जब वह थार गाड़ी से फाजिलपुर गांव से सोमवार शाम छह बजे खेड़कीदौला स्थित अपने घर जा रहे थे। पंच और एक अन्य गाड़ी सवार हमलावरों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया और एसपीआर पर सिग्नेचर ग्लोबल सोसायटी के पास ओवरटेक कर फायरिंग की थी। हालांकि, इस हमले में फाजिलपुरिया बाल-बाल बच गए थे।

    गोली किसी को नहीं लगी थी। गोली कितने राउंड चली थी, इसकी भी सटीक जानकारी अभी सामने नहीं आ पाई है। सोमवार रात पुलिस जांच के दौरान एक गोली लगने का निशान रोड किनारे रेलिंग के पोल पर मिला था।

    पुलिस ने इसे जांच के लिए कब्जे में ले लिया है। देर रात राहुल की शिकायत पर बादशाहपुर थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया। साथ ही घटनास्थल के आसपास दुकानों के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की। इसमें राहुल की थार गाड़ी के पीछे एक पंच गाड़ी जाती दिखाई दी।

    इसके नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक से पुलिस ने संपर्क किया। पुलिस सूत्रों के अनुसार गाड़ी मालिक सोनीपत का सुशील निकला। पूछताछ में बताया कि उसने गाड़ी तीन दिन पहले गौतम नाम के व्यक्ति को किराये पर दी थी। इस गाड़ी में सुशील ने जीपीएस लगा रखा था।

    जीपीएस से पता चला कि कार बिलासपुर में मौजूद है। पुलिस ने इसके आधार पर गाड़ी बंद कराई। इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर कार बरामद कर ली। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपितों की पहचान कर ली गई है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया जाएगा। आरोपितों से पूछताछ में फायरिंग का कारण पता चलेगा।

    कुछ महीने पहले हटाई गई थी सिक्योरिटी

    राहुल फाजिलपुरिया के भाई राकेश ने बताया कि करीब तीन साल पहले भी राहुल की गाड़ी का कुछ लोगों द्वारा पीछा करने का मामला सामने आया था। इस पर पुलिस की तरफ से इन्हें सिक्योरिटी दी गई थी, लेकिन कुछ महीने पहले ही पुलिस ने सिक्योरिटी वापस ले ली थी।