Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दो कारोबारियों के अपहरण केस में बड़ा खुलासा, किडनैपिंग की साजिश में शामिल था गुरुग्राम पुलिस का सिपाही

    Updated: Tue, 29 Oct 2024 08:17 AM (IST)

    गुरुग्राम के सेक्टर 15 पार्ट दो से दो व्यापारियों के अपहरण की साजिश में गुरुग्राम पुलिस का एक सिपाही भी शामिल था। इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों ...और पढ़ें

    Hero Image
    गुरुग्राम में कारोबारियों के अपहरण केस में नई जानकारी सामने आई। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 15 पार्ट दो से 23 अक्टूबर की दोपहर ऑनलाइन ट्रेडिंग का काम करने वाले अमन और गणेश के अपहरण की साजिश में गुरुग्राम पुलिस का सिपाही भी शामिल था। इस मामले में गिरफ्तार पांच आरोपितों से पूछताछ के बाद सिपाही को रविवार को मधुबन ट्रेनिंग सेंटर से लाया गया। यहां इसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसकी पहचान भिवानी के तिगड़ाना गांव निवासी आलोक कुमार के रूप में की गई। मामले की जांच पालम विहार क्राइम ब्रांच कर रही है। दोनों युवकों का अपहरण के केस में उसी रात पुलिस टीमों ने दिल्ली पुलिस के सिपाही सुनील कुमार, उसके साथी व मास्टरमाइंड कुलदीप, सोनू, दीपक व ऋषिपाल को गिरफ्तार किया था।

    बंधक बनाकर रखी थी एक करोड़ की डिमांड

    सुनील और कुलदीप पुलिस की वर्दी पहनकर सेक्टर 15 पार्ट दो पहुंचे थे। यहां पूछताछ के नाम पर अमन और गणेश को उन्हीं की स्कार्पियो में अपहरण कर पटौदी रोड स्थित अमर कॉलोनी ले गए। बंधक बनाकर रखा और एक करोड़ रुपये की डिमांड की थी। पूछताछ में आरोपितों से पता चला कि इनके गैंग में गुरुग्राम पुलिस का सिपाही आलोक व कुछ अन्य लोग भी शामिल हैं। इसके बाद क्राइम ब्रांच मधुबन सेंटर जाकर आरोपित को हिरासत में लेकर गुरुग्राम आई।

    पता चला कि यह सात-आठ साल पहले हरियाणा पुलिस में बतौर कांस्टेबल भर्ती हुआ था। अगस्त में इसको प्रमोशन के लिए गुरुग्राम से ही ट्रेनिंग सेंटर भेजा गया था। यह कई साल से गुरुग्राम पुलिस में तैनात था। फिलहाल, यह गुरुग्राम पुलिस लाइन में था। गुरुग्राम में तैनाती के दौरान इसकी पहचान गैंग के अन्य लोगों से हुई। अपहरण की साजिश जब रची गई तो यह गैंग के साथ में ही था। साजिश के बाद यह वापस फिर से मधुबन चला गया था।

    हरियाणा के रहने वाले हैं अपहरण करने वाले आरोपित

    दोनों कारोबारियों का अपहरण करने वाले सभी छह आरोपित हरियाणा के ही अलग-अलग जिलों के रहने वाले हैं। दिल्ली पुलिस में सिपाही सुनील मूल रूप से जींद के खरेटी गांव का रहने वाला है। मास्टरमाइंड कुलदीप जींद के इंतल गांव, ऋषिपाल सोनीपत के आवली गांव, दीपक रोहतक के मोखरा, सोनू भिवानी के दिनोद और अब पकड़ा गया आलोक भिवानी के तिगड़ाना का है।

    गैंग में और भी आरोपित शामिल, स्कार्पियो अभी तक नहीं मिली

    बताया जाता है कि अपहरण करने वाले गैंग में कुछ और लोग भी शामिल हैं, उनमें से ही एक आरोपित के पास अमन की स्कार्पियो है। फिलहाल, क्राइम ब्रांच की टीम अन्य आरोपितों की तलाश में एनसीआर व हरियाणा के अलग-अलग जिलों में छापेमारी कर रही है। पकड़े गए आरोपितों के पास से सिलोरियो कार बरामद की गई थी, लेकिन स्कार्पियो नहीं मिली। गैंग का ही कोई आरोपित स्कार्पियो कार लेकर फरार है।