Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: ऑस्ट्रेलिया-अमेरिका के नागरिकों से करोड़ों ऐंठने वाले फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, यूं करते थे ठगी

    By Jagran NewsEdited By: Pooja Tripathi
    Updated: Fri, 02 Jun 2023 04:38 PM (IST)

    पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह लोग अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों को पेपाल नार्टोन अमेजॉन ग्रीक स्क्वॉयड के प्रतिनिधि बनकर रिफंड कराने के नाम पर ई-मेल भेजते थे। उस पर फर्जी टोल फ्री नंबर भी भेजा जाता था।

    Hero Image
    पुलिस ने मीडिया के सामने आरोपितों को पेश कर किया प्रेस कॉन्फ्रेंस।

    गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। आस्ट्रेलिया और अमेरिका के नागरिकों को एक कंपनी की तरफ से फर्जी ई-मेल भेजकर रिफंड के नाम पर उनके खाते में पैसे भेजने के रूप में उनसे ढाई सौ से लेकर 500 डालकर तक की ठगी करने वाले एक कॉल सेंटर का भंडाफोड़ हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साइबर थाना वेस्ट पुलिस ने छापेमारी कर सेक्टर 67 में एक फ्लैट से सात आरोपियों को धर दबोचा। यह सभी आरोपित कोलकाता के रहने वाले हैं। इनका सरगना मो. जफर इकबाल भी कोलकाता का ही रहने वाला है। इनके पास से 5 लैपटाप, 7 मोबाइल फोन व अन्य सामान भी बरामद किया है।

    बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधि बनकर करते थे फोन

    पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि यह लोग अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया में रहने वाले लोगों को पेपाल, नार्टोन, अमेजॉन, ग्रीक स्क्वॉयड के प्रतिनिधि बनकर रिफंड कराने के नाम पर ई-मेल भेजते थे। उस पर फर्जी टोल फ्री नंबर भी भेजा जाता था।

    जब लोग इन्हें फोन करते थे, तब आरोपित कंपनी के प्रतिनिधि बनकर उनके लैपटॉप को एनीडेस्क पर लेकर उनकी स्क्रीन को ब्लॉक कर देते थे। उनके खाते में बढ़ी हुई राशि प्रदर्शित की जाती थी, इसके एवज में आरोपित उनसे गिफ्ट और क्रिप्टो के रूप में पैसे मांगते थे। लोगों से ढाई सौ से लेकर 500 डॉलर तक लिए जाते थे।

    किराए पर फ्लैट लेकर कॉल सेंटर चला रहा था सरगना

    बाकी छह अन्य आरोपितों की पहचान कोलकाता के सुमित कुमार मिश्रा, मो. आदिल, अभिषेक कुमार मिश्रा, नूर हुसैन, अभिषेक गुप्ता और शेख इब्राहिम के रूप में हुई है। सरगना मोहम्मद जफर किराए पर फ्लैट लेकर कॉल सेंटर चला रहा था। इसने छह लोगों को नौकरी और कमीशन पर रखा हुआ था। आरोपितों ने पूछताछ में बताया कि यह लोग प्रतिदिन चार से पांच हजार लोगों के पास ई-मेल भेजते थे।