गुरुग्राम, जागरण संवाददाता। अपराधियों की धरपकड़ और अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने ऑपरेशन आक्रमण चार चलाया। इस ऑपरेशन में पुलिस ने 207 अपराधियों को दबोचा। अपराध शाखा और थाना पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 288 किलो गांजा और अवैध रूप से बिक्री के लिए ले जाई जा रही 788 बोतल शराब बरामद की है।

इस ऑपरेशन में पुलिस उपायुक्त और सहायक पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में 207 टीमों ने 828 पुलिसकर्मियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की। ऑपरेशन आक्रमण में पुलिस की अलग-अलग टीमों ने 207 आरोपितों को गिरफ्तार किया। इसके अलावा पुलिस ने जुआ अधिनियम और आबकारी अधिनियम के तहत 77 मामले दर्ज कर भारी मात्रा में शराब बरामद की।

अवैध रूप से हथियार रखने के आरोप में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। अलग-अलग थानों में आरोपितों के विरुद्ध मामला दर्ज कर 18 कट्टे और नौ कारतूस बरामद किए। शराब रखने और बेचने के 41 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 788 बोतल शराब और 60 बोतल बीयर भी बरामद की है।

मादक पदार्थ बेचने वाले सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से 288 किलो गांजा बरामद हुआ। ऑपरेशन के दौरान अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित और जमानत पर आने के बाद फरार होने वाले 51 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

परेशन पुलिस महानिदेशक पीके अग्रवाल के निर्देश पर चलाया गया। पुलिस अधिकारियों और पुलिसकर्मियों ने इस ऑपरेशन में कई बड़ी उपलब्धि हासिल की है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए इस तरह के कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।- विजय प्रताप सिंह, डीसीपी (क्राइम)

Edited By: Geetarjun