Bulldozer Action: गुरुग्राम में जमकर गरजा बुलडोजर, चंद घंटों में 11 भवनों को किया ध्वस्त
गुरुग्राम नगर निगम की एन्फोर्समेंट टीम ने बादशाहपुर में एक एकड़ सरकारी भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया। इस भूमि पर ट्यूलिप वायलेट सोसायटी और झुग्गियों का कब्जा था। टीम ने अवैध निर्माणों को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर का इस्तेमाल किया। एवेन्यू 69 कॉलोनी में 11 अवैध निर्माणाधीन भवनों को भी तोड़ा गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम की एन्फोर्समेंट टीम ने बुधवार को जोन-एक क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बादशाहपुर में लगभग एक एकड़ निगम भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।
इस भूमि पर ट्यूलिप वायलेट सोसायटी प्रबंधन द्वारा आधे एकड़ क्षेत्र में कब्जा किया गया था, जबकि शेष भूमि पर झुग्गियां बसी हुई थी। निगम अधिकारियों की इस कार्रवाई में टीम ने पहले से चिह्नित भूमि पर मौजूद अवैध निर्माण और अतिक्रमण को हटाने के लिए अर्थमूवर मशीनों का उपयोग करते हुए अभियान चलाया।
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। इसके अतिरिक्त, नगर निगम की टीम ने एवेन्यू 69 कॉलोनी में 11 अवैध निर्माणाधीन भवनों पर भी बुलडोजर चलाते हुए उन्हें ध्वस्त कर दिया। ये सभी निर्माण बिना अनुमति के किए जा रहे थे।
यह कार्रवाई ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक अभियंता आरके मोंगिया के नेतृत्व में की गई। नगर निगम की ओर से पहले ही संबंधित लोगों को नोटिस देकर चेतावनी दी जा चुकी थी, लेकिन निर्धारित समय सीमा में कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर यह कठोर कार्रवाई की गई।
सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। शहर को अवैध निर्माण और अतिक्रमण से मुक्त करना हमारी प्राथमिकता है। निगम की टीम नियमित रूप से निगरानी कर रही हैं और जहां भी नियमों का उल्लंघन पाया जाएगा, वहां सख्त कार्रवाई की जाएगी।
- प्रदीप दहिया, आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।