Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: मानसून से पहले तैयार होगा मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर, हजारों लोगों को ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 19 May 2025 03:53 PM (IST)

    गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर तक 5.5 किलोमीटर लंबे मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण 30 जून तक पूरा होने की उम्मीद है। जीएमडीए सेक्टर 81 ...और पढ़ें

    Hero Image
    निर्माणाधीन मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर, इसके एक तरफ के हिस्से का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है। जागरण

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर तक 5.5 किलोमीटर लंबे दोबारा निर्माणाधीन मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर का काम 30 जून तक पूरा होने की उम्मीद है। गुरुग्राम मेट्रोपालिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (जीएमडीए) के अधिकारियों का दावा है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले सेक्टर 81 से सेक्टर 95 तक चल रहे सड़क निर्माण के काम भी पूरे कर लिए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएमडीए द्वारा इन सड़कों के किनारे पुराने बने ड्रेनेज नेटवर्क के जीर्णोद्धार का कार्य भी किया जा रहा है। नई सड़क बनाने के साथ ही पुरानी ड्रेन की मरम्मत होने से नए गुरुग्राम में जलभराव की परेशानी और ट्रैफिक जाम से राहत मिलने की उम्मीद है।

    टूटी सड़कें हो रही चकाचक

    बता दें कि पिछले वर्ष ड्रेन टूटी होने के कारण इस कॉरिडोर पर सिकंदरपुर मोड़, सेक्टर 86 में सती चौक, सेक्टर 90 चौक और कांकरौला गांव के समीप भारी जलभराव हुआ था। कांकरौला से एलान मॉल सेक्टर 84 तक कॉरिडोर का एक हिस्सा बनकर तैयार हो गया है। दूसरी तरफ सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है।

    सेक्टर 91, 92, 85-86 में बनाई सड़कें जीएमडीए द्वारा सेक्टर 81 से 95 तक के सेक्टरों की पुरानी टूटी हुई सड़कों को दोबारा बनाने का कार्य चल रहा है। अधिकारियों का कहना है कि मानसून सीजन शुरू होने से पहले यह कार्य पूरे कर लिए जाएंगे।

    मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर के क्षेत्र में डीएलएफ न्यू टाउन हाईट, रीगल गार्डन, स्काई कोर्ट, बेस्टेक संस्क्रुतिसहित सहित कई बड़ी सोसायटियां बसी हुई हैं। नई सड़कें बनने और ड्रेनेज नेटवर्क दुरुस्त होने से इन सोसायटियों के निवासियों को राहत मिलेगी।

    मल्टी यूटिलिटी कॉरिडोर का निर्माण तेजी से चल रहा है। प्रयास है कि इस कॉरिडोर सहित एसपीआर तथा अन्य सड़कों के निर्माण कार्य 30 जून तक पूरे कर लिए जाएंगे। - अरुण धनखड़, चीफ इंजीनियर जीएमडीए