Gurugram Crime: जंगल में फंदे से लटका मिला युवक का सिर, धड़ जानवर खा गए; हत्या की आशंका
गुरुग्राम में एक युवक का सिर पेड़ से लटका मिला जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। युवक बिहार का रहने वाला था और अपनी महिला मित्र से मिलने गुरुग्राम आया था। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है जबकि पुलिस इसे आत्महत्या मान रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। डीएलएफ फेस एक थाना क्षेत्र में शनिवार दाेपहर फरीदाबाद रोड पर खुशबू चौक के पास सौ मीटर अंदर जंगलों में एक पेड़ से फंदे के सहारे 22 वर्षीय युवक का सिर लटका हुआ पाया गया। उसके धड़ के टुकड़े आसपास बिखरे हुए थे।
आशंका है कि उसके धड़ को जंगली जानवरों ने नोच खाया। युवक मूल रूप से बिहार के कटिहार जिले के किशनपुर गांव का रहने वाला था। स्वजन ने बताया कि वह तीन अगस्त को अपनी महिला दोस्त से मिलने के लिए गुरुग्राम गया था। इसके बाद कोई संपर्क नहीं हुआ। स्वजन ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं पुलिस ने प्रथम दृष्टया इसे आत्महत्या माना है।
राजमिस्त्री का काम करता था युवक
युवक की पहचान राकेश मंडल के रूप में की गई। वह दिल्ली के महिपालपुर में रहकर राजमिस्त्री का काम करता था। ममेरे भाई संजय ने पुलिस को बताया कि राकेश तीन अगस्त को एक लड़की से मिलने के लिए गुरुग्राम निकला था। जिसके बाद से वह लापता हो गया।
कई दिनों तक तलाश के बाद भी जब वह नहीं मिला, तो परिवार ने उस लड़की से संपर्क किया गया। संजय के अनुसार शुक्रवार शाम लड़की ने राकेश की वह लोकेशन शेयर की, जो राकेश ने उसे भेजी थी।
पुलिस पर लगा ये आरोप
स्वजन का यह भी आरोप है कि जब वे इस मामले की जानकारी लेकर डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस के पास गए तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद दिल्ली के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की सलाह पर वे खुद खुशबू चौक के पास उस लोकेशन पर गए।
यहां सौ मीटर अंदर जंगलों में पेड़ से राकेश का सिर दुपट्टे से बने फंदे पर लटका था। जबकि दुपट्टे को पेड़ से पैंट से बांधा गया था। धड़ टुकड़ों में पेड़ के आसपास ही बिखरा मिला। दोनों पैर और सिर के अलावा अन्य हिस्से पूरी तरह से क्षत-विक्षत थे।
इस सूचना पर डीएलएफ फेस एक थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मौके से एक बैग भी मिला है। इसमें राकेश के कपड़े और अन्य सामान था। पुलिस ने शव के टुकड़े समेटकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और जांच शुरू की।
पुलिस ने बताया आत्महत्या
डीएलएफ फेज-एक थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि राकेश ने पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसके बाद जंगली जानवरों ने उसके शरीर को नोच डाला। इसी वजह से उसके धड़ के टुकड़े आसपास मिले हैं।
पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सूत्रों के अनुसार पुलिस उस लड़की से भी पूछताछ कर रही है, जिससे मिलने के लिए राकेश गुरुग्राम आया था। पूछताछ में युवती ने बताया कि उसकी पांच साल से राकेश से दोस्ती थी। तीन अगस्त को राकेश उससे मिलकर भी गया था।
इसके बाद क्या हुआ, कुछ पता नहीं है। वहीं पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों ने बताया कि शव करीब 15 दिन पुराना था। कई हिस्से भी नहीं है। पोस्टमार्टम में हत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है। बिसरा को जांच के लिए मधुबन लैब भेज दिया गया है।
लापता होने के बाद भी किसी ने इस्तेमाल की इंस्टाग्राम आईडी
राकेश के परिवारवाले इसे हत्या बता रहे हैं। उनका आरोप है कि राकेश की हत्या के बाद उसके शव को पेड़ पर लटकाया गया है। उनके अनुसार, जिस दुपट्टे से राकेश का सिर लटका मिला, वह किसी एक लड़की का था। ममेरे भाई संजय ने बताया कि राकेश के लापता होने के बाद भी उसकी इंस्टाग्राम आईडी को किसी ने इस्तेमाल किया।
संजय ने कहा कि 23 अगस्त को राकेश की फेसबुक आईडी पर राकेश का नाम बदलकर विक्की कर दिया गया। आशंका है कि जिसके पास भी उसका मोबाइल फोन है, शायद उसका हाथ इसमें शामिल हो सकता है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।