Gurugram: मेयर का छलका दर्द, रोते हुए बोलीं- मेरे छोटे बच्चे भी डर के साए में... पुलिस क्यों दे रही ताबड़तोड़ दबिश?
मानेसर नगर निगम की मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर यादव ने पुलिस और प्रशासन पर उन्हें और उनके पति को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। मेयर ने एक मंत्री पर राजनीतिक द्वेष का आरोप लगाया और सरकार से सौतेला व्यवहार न करने की मांग की। ग्रामीणों ने उन्हें समर्थन का आश्वासन दिया।
जागरण संवाददाता, मानेसर। गुरुग्राम में मानेसर नगर निगम की पहली मेयर डा. इंद्रजीत कौर यादव ने सोमवार को अपने गांव हयातपुर में पंचायत की। पंचायत में उन्होंने उन्हें और उनके पति राकेश यादव को पुलिस-प्रशासन द्वारा प्रताड़ित किए जाने का आरोप लगाया।
मेयर ने कहा कि उनके पति को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है। मेयर ने रोते हुए कहा कि घर में उनके छोटे-छोटे बच्चे भी डर के साए में है। पंचायत में बोलने और रोने का उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
पंचायत में उन्होंने कहा कि पिछले दो दिन से पुलिस उनके घर लगातार दबिश दे रही है। पूरे घर को चारों तरफ से घेर लिया जाता है। पुलिसकर्मियों द्वारा दो दिन में पेश करने की चेतावनी दी जा रही है। जबकि मुख्य आरोपी अभी तक गिरफ्तार नहीं किया गया है।
मेयर इंद्रजीत कौर ने कहा कि प्रदेश सरकार में एक मंत्री उनके साथ राजनीतिक द्वैष से यह कर रहे हैं। उन्होंने सरकार से मांग की कि उनके साथ सौतेला व्यवहार नहीं किया जाए। पुलिस पूरे परिवार पर दबाव बना रही है। घर के अंदर जाकर पेश करने की बात कही जा रही है। मिलने आने वाले लोगों की गाड़ियों को जब्त किया जा रहा है।
वहीं, सोमवार शाम हुई पंचायत में ग्रामीणों ने मेयर के साथ होने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों ने कहा कि वह इस मामले को लेकर उच्च अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।
मेयर डॉ. इंद्रजीत कौर ने कहा कि वह अपने देश में ही सौतेला महसूस कर रही हैं। जनता ने उन्हें चुना है। ऐसे में अगर जनता के प्रतिनिधि के साथ ऐसा किया जा रहा है तो गलत है। बता दें कि, वार्ड नंबर 16 के पार्षद दयाराम के चचेरे भाई प्रदीप के साथ मारपीट के मामले में दर्ज कराई गई एफआइआर में राकेश यादव का नाम आया था।
पार्षद के भाई ने आरोप लगाया था कि डिप्टी मेयर चुनाव में राकेश के हक में वोट नहीं देने पर उनके साथ मारपीट की गई है। इसके संबंध में खेड़कीदौला थाना पुलिस कई धाराओं के साथ मामला दर्ज किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।