Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: मलेरिया विभाग की सर्वे टीम ने पकड़ी रफ्तार, सुल्तानपुर में 195 घरों की जांच में तीन में मिला लार्वा

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Tiwari
    Updated: Tue, 17 Jun 2025 02:34 PM (IST)

    गुरुग्राम के सुल्तानपुर गांव में मलेरिया विभाग की टीम ने 195 घरों की जांच की जिसमें तीन घरों में लार्वा मिलने पर नोटिस जारी किया गया। लोगों को डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक किया जा रहा है। जिले में अभी तक डेंगू का कोई मामला नहीं मिला है लेकिन बुखार के मरीज हैं। स्वास्थ्य विभाग लार्वा खोज और जागरूकता अभियान चला रहा है।

    Hero Image
    गुरुग्राम में लार्वा खोज और जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। मलेरिया विभाग की सर्वे टीम ने सुल्तानपुर गांव में 195 घरों में कूलर, कंटेनर, गमले आदि में लार्वा की खोज की। इस दौरान कुल 210 कंटेनरों की जांच की गई, जिसमें तीन घरों में लार्वा पाया गया, जिनको नोटिस भेज दिया गया है और चेतावनी दी है कि वे सफाई का ध्यान रखें। यदि दोबारा से घरों में लार्वा मिलता है तो जुर्माना भी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों को पंपलेट बांटकर डेंगू और मलेरिया के प्रति जागरूक भी किया गया। राहत की बात है कि जिले में अब तक डेंगू का कोई केस नहीं मिला है, लेकिन मौजूदा समय में बुखार के काफी मरीज हैं। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अभियान चलाकर शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी घर-घर जाकर लार्वा खोज और जागरूकता अभियान पूरी रफ्तार से चल रहा है।

    बारिश के सीजन में पनपता है डेंगू का लार्वा

    बरसात के सीजन में पानी जमा होने से मच्छर पैदा होने लगते हैं और साथ ही डेंगू का लार्वा भी पनपने लगता है। मच्छर बढ़ने से डेंगू का प्रकोप शुरू हो जाता है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. विकास स्वामी ने बताया कि ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की टीमें डेंगू बरसात से पहले की फील्ड पर उतर चुकी है और लार्वा की जांच के लिए ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में विशेष अभियान चला रही है, ताकि जिले को डेंगू के प्रकोप से बचाया जा सके।

    इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीमें हाईरिस्क क्षेत्र में जाकर संदिग्ध बुखार के मरीजों के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज रही है, ताकि डेंगू की दस्तक का समय रहते पता लगाया जा सके और इलाज प्रक्रिया शुरू की जा सके। जहां पर डेंगू का लार्वा मिलता है, उसे तत्काल ही विभाग की टीमें नष्ट करा देती हैं। साथ ही संबंधित व्यक्ति को नोटिस जारी किया जाता है। 24 घंटे के अंदर उन्हें लार्वा खुद ही नष्ट करना होता है।

    डेंगू-मलेरिया को रोकने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है। लार्वा नष्ट करने के अभियान से जुड़कर, लार्वा को नष्ट करने में सहयोग दें। लार्वा मिलने पर लोगों को नोटिस जारी किया गया है। - डॉ. अलका सिंह, सीएमओ, गुरुग्राम