Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: सरकारी जमीन पर अवैध खोदाई, एचडीडी मशीन जब्त; ऑपरेटर गिरफ्तार

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 08:06 PM (IST)

    सोहना में सीएम फ्लाइंग की टीम ने सरकारी जमीन पर बिना अनुमति खुदाई करते हुए एक एचडीडी मशीन को जब्त किया और ऑपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। पीडब्ल्यूडी विभाग के अनुसार कंपनी ने बिना अनुमति के सोहना-दमदमा रोड पर ड्रिलिंग कर रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    सरकारी जमीन पर अवैध खोदाई, एचडीडी मशीन जब्त, ऑपरेटर गिरफ्तार।

    संवाद सहयोग, सोहना। सोहना में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बिना अनुमति सरकारी जमीन पर खोदाई करने के मामले में सख्त कार्रवाई की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एचडीडी मशीन जब्त कर ली और आपरेटर को गिरफ्तार कर लिया। घटना सोहना-दमदमा रोड पर ग्रीन सोसाइटी के पास की है। आरोपितों के खिलाफ सोहना शहर थाने में केस दर्ज कराया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ सुरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सीएम फ्लाइंग की टीम ने सूचना दी कि बिना अनुमति के एक कंपनी बीएंडआर की जमीन में ड्रिल से खोदाई करा रही है। सीएम फ्लाइंग ने मौके पर छापेमारी की तो मौके पर एक व्यक्ति एचडीडी मशीन से ड्रिल करके सड़क में गड्ढा खोद रहा था। लेकिन व्यक्ति ने पीडब्ल्यूडी से सरकारी जमीन पर गड्ढे खोदने की परमिशन नहीं ली थी।

    मशीन को चलाने वाले ऑपरेटर से परमिशन के कागज मांगे

    सीएम फ्लाइंग की टीम ने मशीन को चलाने वाले ऑपरेटर से परमिशन के कागज मांगे, लेकिन वह किसी तरह के कोई कागज नहीं दिखा सका। मशीन चलाने वाले ऑपरेटर की पहचान लखनऊ के रहीमाबाद के रहने वाले सुभाष के रूप में हुई है। सोहना शहर थाने के जांच अधिकारी एसआई रज्जाक खान ने बताया कि आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। उसकी मशीन को कब्जे में ले लिया गया।