Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram News: गश्त पर मौजूद पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही को किया घायल; मौके से फरार हुए बदमाश

    By Jagran News Edited By: Jeet Kumar
    Updated: Sun, 24 Dec 2023 05:00 AM (IST)

    संदिग्धों को पूछताछ के लिए रोकना पुलिस टीम पर को भारी पड़ गया। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश को एक युवक ने सिर पर नुकीली चीज से हमला कर मौके से फरार हो गए। दो युवकों को पुलिस टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया। पुलिस टीम की शिकायत पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपितों की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    गश्त पर मौजूद पुलिस टीम पर हमला, एक सिपाही को किया घायल

     जागरण संवाददाता,गुरुग्राम। संदिग्धों को पूछताछ के लिए रोकना पुलिस टीम पर को भारी पड़ गया। पुलिस ने पकड़ने की कोशिश को एक युवक ने सिर पर नुकीली चीज से हमला कर मौके से फरार हो गए। दो युवकों को पुलिस टीम ने मौके पर ही पकड़ लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस टीम की शिकायत पर बजघेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अन्य आरोपितों की जांच शुरू कर दी है। घायल सिपाही को नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। बृहस्पतिवार देर रात को द्वारका एक्सप्रेस-वे पर थाने की एक टीम रात को गश्त पर थी।

    पुलिस को मिली थी सूचना

    इस दौरान टीम को सूचना मिली कि सराय अलावर्दी की ओर से बाइक पर सवार होकर चार लोग कोई आपराधिक वारदात करने निकले हैं। राइडर नंबर 60 पर मौजूद पुलिसकर्मियों को भी बुलाया गया और नाकाबंदी की गई। कुछ देर बाद एक मोटरसाइकिल आती हुई दिखाई थी। पुलिसकर्मियों ने इशारा किया। लेकिन पुलिसकर्मियों को देखकर मोटरसाइकिल घुमाकर भागने लगे। इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई तो आरोपी पैदल ही भागने लगे।

    पकड़े गए दो आरोपियों की हुई पहचान

    पुलिसकर्मियों ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया। तभी अचानक से एक युवक ने सिपाही प्रवीण के सिर पर नुकीले हथियार से वार कर भाग गया। जबकि दो को पुलिस टीम ने काबू कर लिया। पकड़े गए दो आरोपियों की पहचान जींद निवासी बिजेंद्र उर्फ कोकी और रोहतक निवासी कर्मबीर के तौर पर हुई। कोकी के पास से मिले बैग को चेक करने पर उसमें से दो पेचकस, लोहे की रॉड व कुछ सिक्के मिले। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये चोर गिरोह है।

    comedy show banner
    comedy show banner