मानेसर थाने के ASI ने किया सुसाइड, मिला 3 पेज का सुसाइड नोट; पत्नी ने महिला SI पर लगाए गंभीर आरोप
मानेसर साइबर थाने के एएसआई श्रीभगवान ने गांव छुछकवास स्थित घर में फंदा लगाकर सुसाइड कर ली। मृतक पुलिस कर्मी की पत्नी ने महिला एसआई की प्रताड़ना से तंग आकर सुसाइड करने का आरोप लगाया है। पुलिस को डेड बाडी के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट मिला है। पुलिस एक चुन्नी और नोट को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है।
जागरण संवादाता, झज्जर। गुरुग्राम जिला के मानेसर साइबर थाने में तैनात एएसआई श्रीभगवान ने क्षेत्र के गांव छुछकवास स्थित घर में फांसी का फंदा लगाते हुए आत्महत्या की है। जिस दौरान उसने ऐसा कदम उठाया, परिवार में कोई भी नहीं था।
ASI की पत्नी सपना ने क्या कहा?
घटनाक्रम संज्ञान में आने के बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस की विभिन्न टीमों ने एफएसएल के साथ मौका मुआयना करते हुए तथ्य जुटाए हैं। दर्ज कराए मामले में मृतक की पत्नी सपना ने आरोप लगाया कि उसके पति के पास एक महिला सब इंस्पेक्टर का फोन आता था।
इसी से परेशान होकर उसके पति ने सुसाइड किया है। पुलिस को मृतक के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट भी मिला है। जिसे उन्होंने अपने कब्जे में लिया है।
फोन आने के बाद घबरा जाते थे श्रीभगवान
शिकायत में यह भी बताया गया है कि श्रीभगवान के ड्यूटी से घर आने के बाद उनके पति अक्सर किसी का फोन आने पर बाहर चले जाते थे और वापस आने पर घबराए हुए लगते थे। पूछने पर भी वह कुछ नहीं बताते थे।
बीती 7 अप्रैल को ड्यूटी जाते समय उनके पति का एक्सीडेंट हो गया था, जिसके बाद से ही वह घर पर आराम ही कर रहे थे। घटनास्थल से पुलिस ने एक डायरी बरामद की है, जिसमें तीन पेज का सुसाइड नोट, एक पेन और एक वन प्लस कंपनी का मोबाइल मिला है। इसके अलावा चुन्नी भी बरामद हुई है, जिसे सील कर कब्जे में ले लिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।