Traffic Challan: गुरुग्राम में धड़ाधड़ कट रहे चालान, 13 दिन में एक हजार से ज्यादा लोगों पर हुई कार्रवाई
गुरुग्राम पुलिस ने 1 से 13 सितंबर के बीच विशेष अभियान में शराब पीकर गाड़ी चलाने वाली 15 महिलाओं समेत 1096 वाहन चालकों का चालान किया। एक वाहन जब्त किया गया। यातायात पुलिस ने तेज गति से गाड़ी चलाने वाले 22 चालकों पर भी कार्रवाई की। पुलिस ने चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। यातायात पुलिस ने 13 दिन में शराब पीकर वाहन चलाने में 15 महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस ने इन महिलाओं समेत कुल 1,096 वाहन चालकों के चालान किए हैं। यह कार्रवाई यातायात पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर एक से 13 सितंबर के बीच में की है।
पुलिस उपायुक्त यातायात डा. राजेश मोहन के निर्देश पर एसीपी यातायात मुख्यालय/हाइवे सत्यपाल यादव की देखरेख यातायात पुलिस ने विभिन्न चौक-चौराहों पर तैनात किया गया था। इस दौरान पुलिस टीमों की तरफ से नाका लगाकर चेकिंग करते हुए 15 महिला सहित कुल 1,096 वाहन चालक शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिले। पुलिस द्वारा एक वाहन को इंपाउंड भी किया गया है।
पुलिस उपायुक्त यातायात के मुताबिक, शराब पीकर वाहन चलाने पर चालक का तीन महीने के लिए लाइसेंस सस्पेंड किया जाता है। इस तीन महीने के दौरान वो चालक किसी भी वाहन को नहीं चला सकता है। यातायात पुलिस की ओर से विशेष अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ओवरस्पीड पर 22 वाहन चालकों पर कार्रवाई
यातायात पुलिस ने ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ रविवार को विशेष अभियान चलाया। अभियान के तहत पुलिस टीमों ने मुंबई एक्सप्रेस-वे और गोल्फ कोर्स रोड पर ओवर स्पीडिंग पर 22 वाहन चालकों के चालान काटे।
पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा के निर्देश पर रविवार को ओवर स्पीडिंग करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ यातायात पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई की। विशेष अभियान के तहत मुंबई एक्सप्रेस-वे और गोल्फ कोर्स रोड पर रविवार को कुल 22 चालान किए गए, जिनकी कुल जुर्माना राशि 44 हजार रुपये है। र
इस दौरान यातायात पुलिस ने वाहन चालकों को ओवर स्पीडिंग अपनी व अन्य लोगों की जान जोखिम में न डालने और नियमों की पालना करते के प्रति जागरूक भी किया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।