हत्या के बाद दफनाया शव, पुलिस ने छह दिन बाद कब्र से निकली डेडबॉडी; और फिर...
गुरुग्राम में एक चौंकाने वाली घटना में कुछ लोगों ने एक युवक विक्रम की हत्या कर दी और उसके शव को मोहम्मदपुर झाड़सा के पास दफना दिया। परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की निशानदेही पर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां कुछ लोगों ने एक युवक की हत्या कर दी और उसका शव मोहम्मदपुर झाड़सा के पास जमीन में दफना दिया।
परिवार वालों ने युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट उद्योग विहार थाने में दर्ज कराई थी। जांच के दौरान थाना पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। उनसे पूछताछ के बाद निशानदेही पर शनिवार सुबह शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
युवक की पहचान उद्योग विहार थाना क्षेत्र के मौलाहेड़ा गांव के रहने वाले विक्रम के रूप में की गई है। बताया जाता है कि विक्रम छह दिन पहले काम करने के लिए घर से निकले थे इसके बाद वह लापता हो गए थे।
यह मूल रूप से बिहार के नवादा जिले का रहने वाला था। यहां किराए से रहकर उद्योग विहार स्थित एक गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी में काम करता था। इनकी बिल्डिंग में ही किराए से रहने वाले एक युवक को पकड़ा गया है। पैसे के लेनदेन के मामले में हत्या की जानकारी मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।