Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram: चौपट पड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने में जुटी नगर निगम, नई एजेंसी मिली सफाई की जिम्मेदारी

    By Aditya RajEdited By: Nitin Yadav
    Updated: Sun, 22 Oct 2023 08:40 PM (IST)

    नगर निगम ने पिछले कई दिनों से चौपट पड़ी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई एजेंसी नियुक्त कर दी है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक की तैनाती कर विशेष निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम ने आरडब्ल्यूए से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

    Hero Image
    Gurugram: चौपट पड़ी सफाई व्यवस्था को सुधारने में जुटी नगर निगम।

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। गुरुग्राम नगर निगम ने पिछले कई दिनों से चौपट पड़ी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नई एजेंसी नियुक्त कर दी है। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था में सहयोग करने के लिए मुख्य सफाई निरीक्षक और सफाई निरीक्षक की तैनाती कर विशेष निर्देश दिए गए हैं। नगर निगम ने आरडब्ल्यूए से भी सफाई व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोन एक (ए) की जिम्मेदारी नगर निगम गुरुग्राम के पास ही है। इसके लिए मुख्य सफाई निरीक्षक हरीश मेहता (9821395135) और सफाई निरीक्षक बलजीत (9911708421) को जिम्मेदारी दी गई है। जोन-एक (बी) की सफाई का काम आर्मी डेकोरेटर को दिया गया है। आर्मी डेकोरेटर के प्रतिनिधि संदीप सांगवान (9910062936), मुख्य सफाई निरीक्षक हरीश मेहता और सफाई निरीक्षक बलजीत की जिम्मेदारी है।

    जोन वन (सी) का काम भारती एचआर साल्यूशन को सौंपा गया है। इसके प्रतिनिधि प्रदीप (8800440475), मुख्य सफाई निरीक्षक हरीश मेहता और सफाई निरीक्षक गौरव (8800874651)को जिम्मेदारी दी गई है। जोन-वन डी की सफाई का काम केसी इंटरप्राइजेज को दिया गया है। इसके प्रतिनिधि कर्नल रमेश गिल (7042822940) के साथ नगर निगम की तरफ से मुख्य सफाई निरीक्षक हरीश मेहता तथा सफाई निरीक्षक गौरव की जिम्मेदारी है। जोन-दो ए (वन) की सफाई का जिम्मा संजय एंड कंपनी को सौंपा गया है।

    यह भी पढ़ें: Gurugram Crime: कार की छत पर रखकर फोड़ रहे थे पटाखे, तीन आरोपियों को पुलिस ने दबोचा; फोर्ड एंडेवर गाड़ी भी जब्त

    इसके प्रतिनिधि संजय शर्मा (9811989101) के साथ मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार (9821395133) तथा सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी भूपेंद्र (9654841272) को दी गई है। जोन-दो ए (दो) की जिम्मेदारी वाईएलवी एसोसिएट के सुनील लांबा (7834858668) के साथ मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार (9821395133) तथा सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी भूपेंद्र (9654841272) को दी गई है। इसमें जोन दो बी जिम्मेदारी नगर निगम के पास ही रहेगी। इसमें मुख्य सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार (9821395133), सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा (9971123511) के पास रहेगी। जोन-तीन ए की जिम्मेदारी संजय एंड कंपनी के संजय शर्मा (9811989101) को सौंपी गई है।

    नगर निगम की तरफ से मुख्य सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक (9821395131) तथा सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमार (9818452201) नियुक्त किए गए हैं। जोन-तीन बी का सफाई का जिम्मा के इंटरप्राइजेज के कर्नल रमेश गिल (7042822940) को सौंपा गया है। इसमें सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक (9821395131) तथा सफाई निरीक्षक जितेंद्र कुमार (9818452201) की जिम्मेदारी तय की गई है।

    जोन-चार की जिम्मेदारी सुखमा संस के कर्नल रमेश गिल (7042822940) को दी गई है। इसमें नगर निगम के मुख्य सफाई निरीक्षक देवेंद्र बिश्नोई (8295200229) तथा सफाई निरीक्षक अमन कुमार (7838818418) और दीपक डागर (8368448892) को नियुक्त किया गया है।

    सफाई व्यवस्था के लिए नई एजेंसियां नियुक्त कर दी गई हैं। सभी आरडब्ल्यूए से अपील है कि सफाई व्यवस्था में सहयोग करें। जो आरडब्ल्यूए अपने स्तर पर सफाई व्यवस्था देखना चाहती है, उनको नगर निगम की तरफ से ट्रैक्टर ट्राली उपलब्ध कराई जाएगी। सफाई व्यवस्था से जुड़े अधिकारियों के मोबाइल नंबर इसलिए जारी किए गए हैं ताकि लोग सीधे उनसे सफाई के लिए संपर्क कर सकें।- डॉ. नरेश कुमार, संयुक्त आयुक्त, नगर निगम गुरुग्राम

    यह भी पढ़ें: Gurugram News: मृतक के स्वजन को मिलेगा 29.66 लाख रुपये का मुआवजा, बस की चपेट में आने से हुई थी मौत

    comedy show banner