Gurugram Parking: गुरुग्राम में कब खुलेगी मल्टी लेवल पार्किंग? सड़कों पर ट्रैफिक जाम से परेशान हो रहे शहरवासी
गुरुग्राम के सदर बाजार और सोहना चौक के पास बनी मल्टी-लेवल पार्किंग छह महीने से तैयार है लेकिन अभी तक शुरू नहीं हुई है। निगम ने छह मंजिला पार्किंग बनाई है जिसमें दुकानें भी हैं। पार्किंग में 206 कार और 190 बाइक खड़ी हो सकती हैं। 54 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस पार्किंग के शुरू न होने से सड़कों पर ट्रैफिक जाम लग रहा है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सोहना चौक और सदर बाजार के समीप नगर निगम की मल्टी लेवल पार्किंग बनकर तैयार हो चुकी है। लेकिन इसे वाहनों के लिए नहीं खोला जा रहा है। पार्किंग का मुख्य निर्माण कार्य छह महीने पहले ही पूरा हो चुका है।
नगर निगम द्वारा यहां छह मंजिला पार्किंग का निर्माण किया गया है। इसमें भूतल तथा पहली मंजिल पर दुकानों का निर्माण किया गया है। लेकिन इसे वाहनों के लिए नहीं खोलने के कारण सड़कों पर गाड़ियों की अवैध पार्किंग बन गई है। सदर बाजार की मल्टीलेवल पार्किंग में तीन भूमिगत पार्किंग बनाई जा रही है।
भूतल सहित छह मंजिला पार्किंग है, जिसमें भूतल से पहली मंजिल तक दुकानों का निर्माण किया गया है, जिनको नगर निगम लीज पर देगा। पार्किंग की क्षमता 206 कार और 190 बाइक खड़ी करने की होगी। पार्किंग निर्माण पर 54 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं।
निगम अधिकारियों का कहना है कि पार्किंग की मरम्मत एवं रखरखाव की टेंडर प्रकिया चल रही है, यह पूरी होने के बाद पार्किंग को खोला जाएगा।
चार साल बाद पूरा हुआ निर्माण कार्य
सदर बाजार के समीप पार्किंग निर्माण की डेडलाइन 31 दिसंबर 2021 थी। लेकिन कोरोना काल और एनजीटी द्वारा प्रदूषण को देखते हुए बीच-बीच में निर्माण कार्यों पर रोक लगाने आदि कारणों के चलते पार्किंग निर्माण का काम प्रभावित हुआ था, जिसके चलते डेडलाइन बढ़ाई गई थी।
इसके बाद 31 मार्च 2023 तक निर्माण कार्य पूरा करने के लिए डेडलाइन निर्धारित की गई लेकिन काम पूरा नहीं हो सका। फिर 31 मार्च 2024 की डेडलाइन निर्धारित की गई, लेकिन पार्किंग की जमीन से बिजली के ट्रांसफार्मर और पेड़ जल्द शिफ्ट नहीं होने के कारण प्रोजेक्ट लटक गया। अब सभी अड़चन हटने के बाद निर्माण कार्य पूरा हो चुका है।
पार्किंग की मरम्मत एवं रखरखाव की टेंडर प्रकिया चल रही है। जल्द ही पार्किंग को वाहनों के लिए खोला जाएगा। - विजय ढाका, चीफ इंजीनियर नगर निगम गुरुग्राम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।