Gurugram Fire: दो गोदामों में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा स्कूटी और ऑटो रिक्शा जलकर हुए राख
गुरुग्राम में सेक्टर-18 स्थित मारुति सुजुकी के सामने दो गोदामों में भीषण आग लगने से 30 से अधिक स्कूटी और चार ऑटो रिक्शा जल गए। रात करीब 1.30 बजे फोम के गोदाम से शुरू हुई आग ने स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स के गोदाम को भी अपनी चपेट में ले लिया। दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। हरियाणा के गुरुग्राम में दो गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से 30 से ज्यादा स्कूटी और चार ऑटो रिक्शा जल गए।
बताया गया कि सेक्टर-18 में मारुति सुजुकी कंपनी के सामने स्थित एरिया में गुरुवार रात करीब 1.30 आग लगी। पहले आग फोम के एक गोदाम में लगी थी। इसके बाद आग ने स्कूटी और स्पेयर पार्ट्स के गोदाम को भी चपेट में ले लिया।
वहीं, आग लगने से 30 से ज्यादा स्कूटी चार ऑटो रिक्शा सहित गोदाम में रखे स्पेयर पार्ट्स जल गए। वहीं, आग की सूचना मिलने के बाद मौके पर दमकल की सात गाड़ियां पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
हादसे में पहली मंजिल पर स्थित एक स्पेयर पार्ट की अन्य दुकान भी चपेट में आ गई और सामान जलने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।