गुरुग्राम से बच्चे का अपहरण, अमीर दंपती को बेचने की थी साजिश; आरोपी मां-बेटा गिरफ्तार
गुरुग्राम में एक अमीर दंपती को बच्चा बेचने के लालच में आगरा के एक युवक ने 6 साल के बच्चे का अपहरण किया। पुलिस ने बच्चे को दस दिन बाद आगरा से बरामद किया और आरोपी युवक व उसकी मां को गिरफ्तार किया। शिवम ने बच्चे को टाफी दिलाने के बहाने अगवा किया था। वे बच्चे को निसंतान अमीर दंपती को बेचने की फिराक में थे।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में अमीर दंपती को बच्चा बेचकर जल्दी अमीर बनने के लालच में आगरा के रहने वाले एक युवक ने गुरुग्राम से छह वर्षीय बच्चे का अपहरण कर लिया।
वहीं, परिवार की शिकायत पर पुलिस ने दस दिनों बाद बच्चे को आगरा से सकुशल बरामद कर आरोपित युवक व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आगरा की माधव विहार कालोनी में रहते थे। आरोपित युवक शिवम को दो दिन पहले और उससे पूछताछ के बाद उसकी मां मनोज को शनिवार को पकड़ा गया।
गुरुग्राम के सेक्टर 45 कन्हई गांव में रहने वाले सब्जी रेहड़ी संचालक एक दंपती ने 23 जून को सेक्टर 40 थाना पुलिस को अपने छह वर्षीय बच्चे के लापता होने की शिकायत दी थी। पुलिस ने जब मौके पर जांच की और लोगों से पूछताछ की तो पता चला कि 30 वर्षीय युवक स्कूटी से बच्चे को अपने साथ लेकर गया है। इस पर थाना पुलिस ने अपहरण की धाराओं में केस दर्ज किया।
इस मामले की जांच थाना पुलिस और मानव तस्करी विरोधी शाखा की तरफ से की गई। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग ब्रांच ने तकनीकी आधार पर कार्रवाई करते हुए तीन जुलाई को आगरा के माधव विहार कालोनी स्थित एक घर से बच्चे को सकुशल बरामद कर आरोपित युवक शिवम को गिरफ्तार कर लिया। इसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि अपहरण के मामले में इसकी मां मनोज भी शामिल है। इस पर उसे भी शनिवार को पकड़ लिया गया।
स्कूटी से घुमाने, टाफी बांटने पर घुलमिल गया था बच्चा
पुलिस पूछताछ में आरोपित शिवम से पता चला कि वह अपहरण के इरादे से 16 जून को गुरुग्राम आया था। यहां उसने कन्हई गांव में छह दिनों तक स्कूटी से रेकी की। इस दौरान उसने रेहड़ी संचालकों के बच्चों को स्कूटी से घुमाया और टाफियां बांटी। इससे कुछ बच्चे घुल-मिल गए।
वहीं, 23 जून को वह एक बार फिर स्कूटी से आया और टाफी दिलाने के बहाने बच्चे को अपहरण कर आगरा अपने घर ले गया। शिवम ने बच्चे को अपनी मां मनोज के पास रखा। ये दोनों बच्चे को किसी ऐसे अमीर दंपती को बेचने की फिराक में थे, जिनके बच्चे नहीं हों, और वह बड़ी रकम दे सकें। लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने इन्हें धर दबोचा। रविवार को दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।