Gurugram: अफसर नोटिस कर रहे जारी... पर नहीं ढही एक भी बिल्डिंग, चौंका देगी ये रिपोर्ट
गुरुग्राम नगर निगम की इन्फोर्समेंट टीम अवैध निर्माणों के खिलाफ सिर्फ औपचारिकताएं निभा रही है केवल नोटिस भेजे जा रहे हैं। वजीराबाद और सरस्वती विहार में अवैध निर्माण जारी हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। हर महीने कई नक्शे पास होने के बावजूद अवैध निर्माण बढ़ रहे हैं जिससे निगम को राजस्व का नुकसान हो रहा है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में अवैध निर्माणों को तोड़ने के नाम पर नगर निगम गुरुग्राम की इन्फोर्समेंट टीम खानापूर्ति कर रही है। सिर्फ नोटिस भेजकर फाइलें मोटी की जा रही हैं। निगम के जोन चार के वजीराबाद और सरस्वती विहार क्षेत्र में अवैध निर्माण किए जा रहे हैं। लेकिन इन्फोर्समेंट टीम ने इनको तोड़ने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की है।
खास बात यह है कि नगर निगम में प्रत्येक महीने 40 से 50 नक्शे यानी बिल्डिंग प्लान मंजूर हो रहे हैं, लेकिन अवैध निर्माण एक हजार से ज्यादा हो जाते हैं। बिल्डिंग प्लान मंजूर नहीं कराने से निगम को राजस्व का भी नुकसान हो रहा है। इस संबंध में नगर निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी का कहना है कि अवैध निर्माण करने वालों काे नोटिस भेजे गए हैं। अब तोड़ने की कार्रवाई होगी।
जिन बिल्डिंग का नक्शा पास करवाया जाता है, उसका निर्माण नक्शे के मुताबिक नहीं करने के कारण बाद में आक्यूपेशन सर्टिफिकेट यानी ओसी भी नहीं लिए जा रहे हैं। निगम ने ऐसे बिल्डिंग मालिकों के विरुद्ध भी कोई कार्रवाई नहीं की है। नियमानुसार इस तरह की बिल्डिंग का नक्शा भी रद किया जा सकता है।
एक ही विंग में टिके जेई, सुपरवाइजर
इन्फोर्समेंट टीम में लंबे समय से तैनात जेई और सुपरवाइजर का तबादला नहीं हो रहा है। पिछले दिनों सफाई अभियान में निगम के क्लर्कों की ड्यूटी अवैध रूप से कूड़ा उठाने वाले और मलबा फेंकने वालों को पकड़ने में लगाई गई थी, लेकिन इन्फोर्समेंट टीम के जेई और सुपरवाइजरों का तबादला पिछले कई वर्षों से नहीं किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में अवैध निर्माण कब होगा ध्वस्त? अधिकारियों की मिलीभगत से राजस्व का हो रहा भारी नुकसान
यह हैं जिम्मेदार
नगर निगम के जोन चार में एसडीओ आरके मोंगिया की ड्यूटी है। इसके अलावा तीन जेई रोहित जाखड़, कपिल और प्रदीप शर्मा की तैनाती है। जेई पिछले लंबे समय से इन्फोर्समेंट विंग में नियुक्त हैं। एसडीओ आरके मोंगिया का कहना है कि इस सप्ताह के अंत में अवैध निर्माणों को तोड़ने की कार्रवाई होगी। बिल्डिंग को चिह्नित कर लिया गया है।
सिर्फ छज्जे तोड़ रहे, नहीं ढहा रहे बिल्डिंग
नगर निगम की इन्फोर्समेंट विंग अवैध निर्माणों को तोड़ने का भी सिर्फ दिखावा कर रही है। अब तक की गई कार्रवाई में सिर्फ छज्जे या दीवार ही तोड़ी गई है, किसी भी जगह पूरी बिल्डिंग या उनके कालम को नहीं छेड़ा गया। इसका नुकसान यह है कि अवैध निर्माण करने वाले निगम की टीम द्वारा तोड़े गए हिस्से का दोबारा निर्माण कर लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।