Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गुरुग्राम वाटिका चौक फ्लाईओवर पर दर्दनाक हादसा, बाइक सवार की गई जान; मचा कोहराम

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 08:13 PM (IST)

    गुरुग्राम में खेड़कीदौला के पास वाटिका चौक फ्लाईओवर पर एक सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई। 50 वर्षीय रामेश कुमार जो दूध बांटने का काम करते थे की बाइक पंचर खड़े टेंपो से टकरा गई। परिवार ने टेंपो चालक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह highway accident वाटिका चौक फ्लाईओवर पर हुआ।

    Hero Image
    हाईवे पर पंचर खड़े टेंपो से टकराई बाइक।

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम में खेड़कीदौला थाना क्षेत्र के वाटिका चौक फ्लाईओवर पर बुधवार सुबह पंचर खड़े टेंपो से पीछे से आई बाइक की टक्कर हो गई। इससे बाइक सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृत व्यक्ति की पहचान फरुखनगर के खेतियावास गांव में रहने वाले 50 वर्षीय रामेश कुमार के रूप में की गई है।

    बताया जाता है कि वह दूध बांटने का काम करते थे। बुधवार सुबह वह खेड़कीदाैला टोली प्लाजा से मानेसर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान वाटिका चौक फ्लाइओवर पर उनकी बाइक सड़क पर खड़े टेंपो से जा भिड़ी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया। यहां उनकी मौत हो गई। परिवारवालों ने टेंपो चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिवार ने कहा कि टेंपो में पार्किंग लाइट नहीं थी।