Gurugram News: गोल्ड मेडलिस्ट बॉडी बिल्डर की गर्भवती पत्नी से अभद्रता, सीएमओ से की शिकायत
गुरुग्राम के एक पॉलीक्लिनिक में गोल्ड मेडलिस्ट बॉडी बिल्डर की गर्भवती पत्नी के साथ दुर्व्यवहार का मामला सामने आया है। महिला ने आरोप लगाया कि एक स्वास्थ्यकर्मी ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया और खून का नमूना लेने से इनकार कर दिया। पीड़िता ने सिविल सर्जन से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। सिविल सर्जन ने जांच का आश्वासन दिया है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर-31 स्थित पालीक्लीनिक में स्वर्ण पदक विजेता बॉडी बिल्डर की गर्भवती पत्नी से अभद्रता का मामला सामने आया है। सोमवार को यहां गर्भवती अपने पति के साथ खून जांच कराने पहुंची थी।
आरोप है कि इसके बाद महिला स्वास्थ्य कर्मी ने जांच के खून का नमूना लिए बगैर ही बैरंग लौटा दिया। पीड़िता ने सिविल सर्जन को लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायतकर्ता के मुताबिक उनकी पत्नी आठ महीने की गर्भवती है। स्थानीय आशा वर्कर ने रूटीन जांच के लिए सेक्टर-31 स्थित पालीक्लीनिक भेजा था।
सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे वह पालीक्लीनिक में खून की जांच के लिए पत्नी अपनी बारी का इंतजार कर रही थी, तभी वहां पहुंची महिला स्वास्थ्य कर्मी ने कुर्सी से उठकर दूसरी जगह खड़े होने को लेकर गलत भाषा का प्रयोग किया।
उन्होंने इस बात का विरोध किया तो वह अभद्रता करने लगी। इसके बाद जांच के लिए सैंपल लेने से इंकार करके बैरंग लौटा दिया। पीड़ित ने सिविल सर्जन कार्यालय में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. अलका सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपों की जांच की जाएगी। इसके बाद तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।