Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gurugram : शादी में जाना युवक को पड़ा महंगा, कार हादसे में हुई मौत

    By Rajesh KumarEdited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sun, 09 Feb 2025 06:17 PM (IST)

    गुरुग्राम के पटौदी के पथरेड़ी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद चार दोस्त रात 12 बजे कार से झज्जर के सोंधी गांव जा रहे थे। रास्ते में बिनौला और पच ...और पढ़ें

    Hero Image
    बिलासपुर थाना क्षेत्र में बिनौला से पचगांव के बीच सर्विस रोड पर हुआ हादसा(सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पटौदी के पथरेड़ी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद चार दोस्त रात 12 बजे कार से झज्जर के सोंधी गांव जा रहे थे। रास्ते में बिनौला और पचगांव के बीच सर्विस रोड पर सामने से आ रही निजी बस ने कार को टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तीन युवकों को आई चोटें

    हादसे में कार चला रहे एक युवक की मौत हो गई। तीन अन्य युवकों को भी मामूली चोटें आईं। उन्हें उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

    बिलासपुर थाना पुलिस ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद युवक का शव परिजनों को सौंप दिया। बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान झज्जर के गांव सोंधी निवासी सुरेंद्र के रूप में हुई।

    पुलिस के अनुसार सुरेंद्र शनिवार को सचिन, प्रदीप व एक अन्य दोस्त के साथ कार से गुरुग्राम के गांव पथरेड़ी में रहने वाले दोस्त की शादी में शामिल होने आया था। रात साढ़े 12 बजे वह दोस्तों के साथ घर लौट रहा था। वह केएमपी पकड़ने के लिए सर्विस रोड पर कार से जा रहा था।

    निजी बस ने कार को मारी टक्कर

    इसी दौरान सामने से एक निजी बस ने उसकी कार को टक्कर मार दी। हादसे में सुरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। सचिन, प्रदीप व एक अन्य युवक भी चोटिल हो गए। सभी लोग सुरेंद्र को रेवाड़ी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    उधर, बस चालक बस को मौके पर ही छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने चालक की तलाश शुरू कर दी है।