38 MM वर्षा में बह गए गुरुग्राम विभागों के दावे, हाईवे पर जगह-जगह जलभराव के बाद ट्रैफिक जाम
गुरुग्राम में 38 एमएम बारिश ने नगर निगम के दावों की पोल खोल दी। शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया जिससे यातायात बाधित हुआ। निगम की टीमों ने जलनिकासी के प्रयास किए लेकिन कई स्थानों पर स्थिति गंभीर बनी रही। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में और बारिश की संभावना जताई है।

जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। साइबर सिटी में मंगलवार दोपहर हुई महज आधे घंटे की 38 एमएम वर्षा ने नगर निगम और जीएमडीए के दावों की पोल खोल दी। 15 जून तक नालों की सफाई के दावों के बावजूद शहर के प्रमुख चौराहों से लेकर रिहायशी इलाकों तक जलभराव की स्थिति बन गई।
दिल्ली-जयपुर हाईवे और नरसिंहपुर की सर्विस लेन पर दो से तीन फुट तक पानी भर गया। हाईवे पर जलभराव के कारण ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। मानेसर में भी 25 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई।
वर्षा के बाद निगम की टीमें पानी की निकासी में जुट गई। संयुक्त आयुक्त सहित अन्य अधिकारी भी फील्ड में उतरे। इसके बाद शाम को भी रुक-रुककर वर्षा होती रही।
नगर निगम और जीएमडीए ने मानसून से पहले संवेदनशील स्थानों पर जेई, एसडीओ और एक्सईएन की ड्यूटी लगाने की बात कही थी। परंतु वर्षा के बाद सिविल लाइंस, इंदिरा कॉलोनी, ओल्ड ज्यूडिशियल कांपलेक्स, मारुति कुंज।
कादीपुर, भीमनगर, सेक्टर 10, 15, 40, 45, 46, झाड़सा, बसई, धनकोट, सराय अलावर्दी, अर्जुन नगर, शिवाजी नगर, पालम विहार, बस स्टैंड परिसर सहित कई इलाकों में जलभराव हो गया।
राजीव चौक और लघु सचिवालय के मुख्य गेट पर भी वर्षा जल जमा हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
इन क्षेत्रों में मशीनरी के साथ पहुंची टीम
नगर निगम की टीम ने शहर के कटारिया मार्केट, विपुल वर्ल्ड, सुशांत लोक-1, आरडी सिटी गेट-3, सेंट जेवियर स्कूल के पास, उप्पल साउथएंड, सेक्टर-46, कैमरा म्यूजियम क्षेत्र सेक्टर-27 जैसे इलाकों में ड्रेनों की सफाई और पंपिंग कार्य पहले से ही किए गए थे, जिससे जलनिकासी बेहतर तरीके से हो सकी।
इसके अलावा शीतला माता रोड, बहरामपुर रोड, सेक्टर - 52, आरडी सिटी, इंदिरा कालोनी, सेक्टर - 10, मदनपुरी रोड सहित अन्य क्षेत्रों में टीमों ने मौके पर मौजूद रहकर पंप व अन्य संसाधनों के माध्यम से जलनिकासी को सुचारू किया।
निगम की बागवानी शाखा के कर्मचारियों द्वारा टूटे पेडों को तुरंत उठाया गया, जिससे यातायात संचालन सुचारू बनाए रखने में मदद मिली।
प्री मानसून की शुरुआत, अभी पोर्टल पर टेंडर
हरियाणा इंजीनियरिंग वर्क्स पोर्टल (एचईडब्ल्यूपी) पर दस से अधिक टेंडर लाइव हैं, लेकिन निगम अब जाकर सक्रिय हुआ है। कई वार्डों में अब तक नालों की सफाई शुरू नहीं हुई। मानसून आने में केवल दस दिन बचे हैं और कई वार्ड ऐसे हैं जहां नालों की सफाई नहीं हो पाएगी।
हाईवे पर राहत के लिए बिछाई लाइन बनी आफत
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर दोनों ओर अस्थायी रूप से वर्षा जल निकासी के लिए बिछाई गई पाइप लाइन अब आफत बन गई है। पाइपों की ऊंचाई के कारण वर्षा का पानी हाईवे से नीचे बनी ड्रेन में नहीं जा पा रहा, जिससे जलभराव होकर ट्रैफिक जाम लग रहा है।
22 जून तक वर्षा होने की संभावना
मौसम विभाग के अनुसार, 18 से 22 जून तक गुरुग्राम में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और हल्की बारिश की संभावना है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32.0 से 35.0 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26.0 से 28.0 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
हवा की गति 10 से 23 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान 26.7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
गाद निकालने के बाद ही नई ड्रेन में जाएगा पानी
दिल्ली-जयपुर हाईवे के दोनों ओर की पुरानी ड्रेन में गाद भरी है। जीएमडीए अधिकारियों के अनुसार, गाद की सफाई नहीं होने के कारण वर्षा का पानी हाल ही में बनी 750 मीटर लंबी नई ड्रेन में नहीं पहुंच पाया। इस सफाई की जिम्मेदारी एनएचएआई की है, जिसके बाद ही जल निकासी में सुधार संभव है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।