Gurugram Fire: गुरुग्राम के एक गोदाम में लगी भीषण आग, काबू पाने में रातभर जुटी रहीं दमकल की 22 गाड़ियां
गुरुग्राम के सरस्वती एंक्लेव में एक गोदाम में देर रात आग लग गई। आग इतनी भयानक थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में रातभर जुटी हैं लेकिन अभी भी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है। आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं है लेकिन शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। शहर के सरस्वती एंक्लेव इलाके में स्थित एक गोदाम में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। घटना रात करीब 12:30 बजे की है, जब अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी, जिसके बाद दमकल की 22 गाड़ियां आग बुझाने में जुट गईं। बुधवार सुबह तक दमकलकर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन अभी भी पूरी तरह से आग बुझी नहीं है।
गोदाम में कैसे लगी आग?
गोदाम में कपड़ों और शराब का भंडारण था, जिससे आग और भड़क गई। आग की ऊंची लपटों और धुएं के कारण आसपास के घरों में भी गर्मी महसूस की गई, जिससे लोग सहम गए और घरों से बाहर निकल आए। राहत की बात यह रही कि इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
आग लगने का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुआ है, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण यह हादसा हुआ होगा। गर्मी बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाओं में भी तेजी आई है।
100 से ज्यादा झुग्गियों में लगी थी आग
चार दिन पहले ही बसई रोड के समीप 100 से ज्यादा झुग्गियां आग की चपेट में आ गई थीं। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गोदाम में ज्वलनशील पदार्थों की अधिकता के कारण आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है। दमकलकर्मी लगातार आग पर पानी और फोम का छिड़काव कर रहे हैं। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है और आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।
कहीं जानबूझकर तो नहीं लगाई जा रही झुग्गियों में आग
शहर में एक के बाद एक दो दिनों में दो जगहों पर बड़ी संख्या में झुग्गियों में आग लगने से यह भी आशंका जाहिर हो रही है कि कहीं यह आग जानबूझकर तो नहीं लगाई जा रही है। शुक्रवार अलसुबह सेक्टर पांच में सड़क किनारे बसीं दस से ज्यादा झुग्गियां आग से जल गई थीं।
वहीं शनिवार को लगभग उसी समय बसई चौक पर आग लगने से सौ से ज्यादा झुग्गियां राख हो गई हैं। शहर में कई जगहों पर अवैध रूप से झुग्गियां बसाकर देश के कई अन्य राज्यों से आने वाले लोगों को इन्हें किराये पर दिया जाता है। इन झुग्गियों में लोग परिवार के साथ रहते हैं और छोटे-मोटे काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।