Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुग्राम-फरुखनगर मार्ग फोरलेन का रास्ता साफ, किसानों को जल्द मिलेगा मुआवजा

    Updated: Sat, 24 May 2025 04:23 PM (IST)

    गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण पूरा हो गया है किसानों को मुआवजा जल्द मिलेगा। लोक निर्माण विभाग ने आपत्तियां निपटा दी हैं। मंत्री राव नरबीर सिंह ने निर्माण में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। चंदू के सरपंच ने जाम से मुक्ति की उम्मीद जताई है. भूमि अर्जन अधिकारी ने बताया कि मुआवजा वितरण जल्द शुरू होगा। धनकोट और चंदू में जाम बड़ी समस्या है।

    Hero Image
    भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने लोक निर्माण विभाग से मांगा मार्ग में आने वाली जमीन का ब्योरा

    संवाद सहयोगी, बादशाहपुर। गुरुग्राम-फरुखनगर-झज्जर मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए भूमि अधिग्रहण की सभी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हैं। जिन किसानों और भू-मालिकों की जमीन इस मार्ग में आ रही है। इसका अधिग्रहण का मुआवजा जल्द ही भू-मालिकों को दिया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भूमि अधिग्रहण अधिकारी ने इसके लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को पत्र लिखकर पूरा रिकार्ड मांगा है। इससे पहले लोक निर्माण विभाग ने लोगों के दावे और आपत्ति सुनने के बाद सभी मामले निपटा लिए हैं।

    वन एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह भी इस मार्ग को लेकर काफी गंभीर हैं। चंदू और आसपास के कई गांव के लोगों ने पिछले सप्ताह राव नरबीर सिंह से मुलाकात इस मार्ग के जल्द निर्माण की मांग की थी। 2013 में गुरुग्राम से झज्जर तक इस मार्ग को फोर लेन बनाने की योजना बनाई गई। लेकिन उस समय झज्जर जिले में इस मार्ग का निर्माण कर छोड़ दिया गया।

    अब गुरुग्राम जिले की सीमा में करीब 13 किलोमीटर स्टेट हाईवे को 21.300 किलोमीटर से 34.800 किलोमीटर तक फोर लेन बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। दिसंबर 2023 में भूमि अर्जन अधिनियम की धारा 11 के तहत नोटिस जारी किए गए।

    16 फरवरी 2024 तक इस सड़क के लिए अधिगृहित की जाने वाली जमीन के लिए जमींदारों से दावे और आपत्ति मांगी गई। छह आपत्ति दर्ज कराई गई। इसमें से तीन आपत्तियों को पिछले वर्ष आठ मई को जमीदारों और भूमि अर्जन अधिकारी के साथ हुई बैठक में ही निपटा लिया गया था।

    चंदू गांव के सरपंच विकास यादव का कहना है कि फरुखनगर गुरुग्राम मार्ग फोरलेन बनने से जाम से छुटकारा मिल जाएगा। इसका निर्माण जल्द कराया जाए। इसके लिए वन एवं वाणिज्य मंत्री राव नरवीर सिंह से भी मांग की थी। उन्होंने भी अधिकारियों को इसकी निर्माण प्रक्रिया तेज करने के निर्देश दिए हैं।

    भूमि अर्जन अधिकारी व नायब तहसीलदार सुमन तेवतिया का कहना है कि भूमि अधिग्रहण की लगभग सभी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। जिन-जिन लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है। उनको जल्द मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता से पूरा रिकार्ड मांगा गया है।

    धनकोट और चंदू में लगने वाला जाम बनी बड़ी समस्या

    धनकोट चौक पर और चंदू गांव में लगने वाला जाम लोगों के लिए बड़ी समस्या बना हुआ है। धनकोट चौक के आसपास से काफी सोसायटी विकसित हो गई हैं। इन सोसायटी के लोगों को भी इस चौक पर जाम का सामना करना पड़ता है।

    आसपास की सोसायटी और आरडब्ल्यूए के प्रतिनिधियों ने पिछले दिनों राव नरबीर सिंह से इस समस्या का समाधान करने की मांग की थी। राव नरबीर सिंह ने खुद धनकोट चौक का दौरा किया था। उस समय भी उन्होंने लोगों को इस रोड का जल्द निर्माण करने और जाम से निजात दिलाने का आश्वासन दिया था।