किसान के बेटे ने पहले प्रयास में पास की UPSC परीक्षा, बहन से प्रेरित होकर दीपक यादव ने हासिल किया मुकाम
UPSC गुरुग्राम के एक किसान के बेटे दीपक यादव ने पहले प्रयास में ही सिविल सर्विसेज (यूपीएससी) की परीक्षा पास कर ली। अपने पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर 495 रैंक दीपक यादव के लिए बड़ी उपलब्धि है।

गुरुग्राम, महावीर यादव। किसान के बेटे दीपक यादव ने पहले प्रयास में ही सिविल सर्विसेज (यूपीएससी) की परीक्षा पास कर ली। दीपक यादव ने अहमदाबाद आईआईएम से एमबीए करने के बाद आईआरएस बहन ज्योति यादव से प्रेरणा लेकर यूपीएससी पास करने की ठानी। पहले प्रयास में ही यूपीएससी की परीक्षा पास कर 495 रैंक दीपक यादव के लिए बड़ी उपलब्धि है।
यूपीएससी का परिणाम आने के बाद से ही घर में खुशियां मनाई जा रही है। दीपक यादव के पिता राजेंद्र यादव और मां सुशीला यादव को अपने बेटे दीपक यादव और बेटी ज्योति यादव की उपलब्धि पर नाज है। पिता राजेंद्र यादव का कहना है कि उनके बेटे और बेटी ने अपनी मेहनत से उनका सिर समाज में ऊंचा कर दिया। मूल रूप से सिकंदरपुर गांव के रहने वाले राजेंद्र यादव अपने परिवार के साथ सुशांत लोक के सी-ब्लाक में रहते हैं।
बहन ज्योति ने 2020 में पास किया UPSC
बेटे दीपक यादव ने सुशांत लोक के डीपीएस स्कूल से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास की। 10वीं और 12वीं में उन्होंने 95 और 96 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल टॉप किया था। पिता राजेंद्र यादव किसान है। मां सुशीला यादव ग्रहणी है। राजेंद्र यादव की बेटी ज्योति यादव ने 2020 में यूपीएससी की परीक्षा पास की। ज्योति यादव ने 437वां रैंक हासिल किया था। ज्योति यादव फिलहाल आयकर विभाग में लुधियाना में सहायक आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं।
सिविल सेवा में जाने के लिए लगातार प्रयासरत ज्योति यादव ने चौथे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। ज्योति यादव भी सुशांत लोक के डीपीएस स्कूल में 10वीं में 92 प्रतिशत और 12वीं कक्षा में 95 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल की टॉपर रही। वहीं से उसको सिविल सेवा में जाने की प्रेरणा मिली। पढ़ाई में अच्छे अंक आने पर उसके पापा राजेंद्र यादव ने बेटी को हमेशा आईएएस बनने के लिए प्रेरित किया। ज्योति यादव ने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कालेज आफ कामर्स से अर्थशास्त्र (आनर्स) से स्नातक की डिग्री हासिल की थी।
हंसराज कॉलेज से किया स्नातक
दीपक यादव ने भी दिल्ली के हंसराज कॉलेज से अर्थशास्त्र में स्नातक की डिग्री ली। स्नातक की डिग्री के बाद आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए किया। बहन ज्योति यादव से प्रेरणा लेकर दीपक यादव ने भी यूपीएससी की परीक्षा पास करने का मन बनाया पहले ही प्रयास में दीपक यादव ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर ली। दीपक यादव का कहना है कि यूपीएससी की परीक्षा के लिए दिन रात पढ़ने की जरूरत है। वहीं अपने हौसले पर डटे रहने का भी जज्बा रखने की जरूरत है।
दीपक यादव के चाचा योगी यादव अपने भतीजे की इस उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे हैं। उनके चाचा हरीश यादव सेक्टर-56 आरडब्ल्यूए के प्रधान हैं। हरीश यादव का कहना है कि पहले बेटी ज्योति यादव ने और अब बेटे दीपक यादव ने यूपीएससी की परीक्षा पास कर परिवार का ही नहीं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन कर दिया। बादशाहपुर के रहने वाले धर्मवीर डागर भी अपने रिश्तेदारों की इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। दीपक यादव धर्मवीर डागर के साले के बेटे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।